Janskati Samachar
देश

Breaking: मायावती ने संगठन में किया बड़ा फेरबदल, लोकसभा में पार्टी नेता दानिश अली को हटाया, इस मुस्लिम नेता को को बनाया यूपी का पार्टी अध्यक्ष

Breaking: मायावती ने संगठन में किया बड़ा फेरबदल, लोकसभा में पार्टी नेता दानिश अली को हटाया, इस मुस्लिम नेता को को बनाया यूपी का पार्टी अध्यक्ष
X

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को संगठन में भारी फेरबदल करते हुये पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली को पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है और वहीं लोकसभा में पार्टी के नेता अब श्याम सिंह यादव होंगे, इस जिम्मेदारी को अबतक दानिश अली निभा रहे थे। बसपा द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि बहुजन समाज पार्टी, देश व ''सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय'' की पार्टी है और राज्य की प्रदेश स्तरीय बसपा संगठन की कमेटी में कुछ जरूरी तब्दीली की गई है।


बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश राज्य का बसपा संगठन का प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद मुनकाद अली को नियुक्त किया गया है। बयान में कहा गया है कि इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रहे आर.एस. कुशवाहा को अब बसपा केंद्रीय इकाई का महासचिव बना दिया गया है। बयान में कहा गया कि बसपा के जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव को लोकसभा में नेता बनाया है जबकि रितेश पाण्डेय को लोकसभा में उप नेता नियुक्त किया गया है। गिरीश चन्द्र जाटव लोकसभा सांसद पार्टी के लोकसभा में ''मुख्य सचेतक'' बने रहेंगे।

Next Story
Share it