Home > योगी राज : मंत्री की टेबल पर नाश्ता-खाना परोसें अफसर ? सरकारी आदेश की कॉपी वायरल
योगी राज : मंत्री की टेबल पर नाश्ता-खाना परोसें अफसर ? सरकारी आदेश की कॉपी वायरल
BY Jan Shakti Bureau6 July 2018 10:30 AM IST
X
Jan Shakti Bureau7 July 2018 5:29 PM IST
उत्तर प्रदेश में एक सरकारी आदेश की चिट्ठी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। वायरल खत में जो लिखा है वो सच में हैरान कर देने वाला तो है ही दूसरी तरफ ये उन अधिकारियों के लिए शर्मिदगी की बात हैं जो पढ़कर अच्छी नौकरी करने के लिए अफसर बनते हैं। चिट्ठी में लिखा है कि अफसरों को मंत्री जी के दौरों के दौरान उन्हें नाश्ता-खाना खिलाकर शाही स्वागत करना होगा। खबर के मुताबिक 5 मई को योगी के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी को विकास कार्यों की समीक्षा के लिए कानपुर देहात का दौरा करना था। लिहाजा मंत्री दौरे पर आएं और अफसर उनका आव भगत ना करें ये कैसे हो सकता है। तो मंत्री के दौरे से एक दिन पहले यानी 4 मई को ही सरकारी आदेश जारी कर दिया गया।
देखिए योगी राज में अफसर का हाल ?
मिली जानकारी के मुताबिक बकायदा आदेश में उन अफसरों के नाम लिए गए हैं, जिनको मंत्री का स्वागत करना है। आदेश के मुताबिक अमरौधा के असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसर सत्येंद्र कुमार मिश्रा और मलासा के एडीओ सत्यम शिवस को कहा गया कि सर्किट हाउस में मंत्री के पहुंचने के वक्त मौजूद रहना होगा और मंत्री का जोरदार करनी पड़ेगी। खत में बकायदा लिखा गया है कि ये दोनों अफसर मंत्री को टेवल पर नाश्ता-खाना सर्व करेंगे। सोशल मीडिया में खत के वायरल होने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने तंज किया और लिखा कि " हम लोग भी जब से मंत्री बने हैं अफसरों से केवल जनता के स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी के काम करवाने के चक्कर मे पड़े हैं। अफसरों से जो लोग ऐसे काम करवाने में लगाएं वो होते हैं असली मंत्री। कुछ लोग इसे कहते है सरकार चलाना…पर …ईश्वर हमें ऐसी सरकार बनने से बचाए। यानी मनीष सिसोदिया ये कहना चाह रहे हैं कि दिल्ली के अफसरों को जिनसे सिर्फ जनता का काम करने को कहा जा रहा है तो वो राजनीति करते हैं, नखरे दिखाते हैं। ऐसे में अफसरों को खुद सोचना चाहिए कि वो किस रुप में काम करना चाहते हैं चाहें दिल्ली हो या फिर उत्तर प्रदेश।
Next Story