एनडीए के मिशन-2019 को टक्कर देने के लिए दिल्ली में दीदी से मिले अखिलेश
लखनऊ/नई दिल्ली. अखिलेश यादव ने सोमवार को दिल्ली जाकर ममता बनर्जी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि उनके बीच नए गठबंधन को लेकर बातचीत हुई है। यह 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को रोकने की स्ट्रैटजी हो सकती है। बता दें कि इससे पहले अखिलेश नीतीश कुमार से भी मिल चुके हैं।
मोदी से मिलने दिल्ली आई थीं ममता...
0ममता बनर्जी सोमवार को नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली आई थीं। इसी बीच अखिलेश उनसे मिलने पहुंच गए।
कहा जा रहा है कि अखिलेश यूपी चुनाव में मिली हार के बाद अब वह बीजेपी के खिलाफ नया अलायंस बना सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, ममता लगातार अखिलेश यादव के कॉन्टैक्ट में हैं। यह भी कहा जा रहा है कि उन्हीें के बुलावे पर अखिलेश दिल्ली गए थे।
अखिलेश ने ममता की मदद की
यूपी विधानसभा चुनाव की कैम्पेनिंग के दौरान जब ममता ने नोटबंदी के खिलाफ लखनऊ में अपना विरोध प्रदर्शन किया था तो अखिलेश ने ही उनकी मदद की थी। खुद अखिलेश उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट गए थे। इससे पहले जब अखिलेश के परिवार में कलह चल रही थी तब भी ममता ने उन्हें फोन करके अपना समर्थन जाहिर किया था।
मुलायम से नाराज थीं ममता
बताया जाता है कि ममता बनर्जी पिछले प्रेसिडेंट इलेक्शन में मुलायम सिंह के यू-टर्न से काफी नाराज थीं। इस वजह से उन्होंने अखिलेश यादव को ही सपोर्ट करने पर फैसला लिया था।
कई दलों से हो रही बात
अखिलेश कुछ दिन पहले भी दिल्ली गए थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के कुछ नेताओं से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार समेत कुछ और नेताओं से काॅन्टैक्ट किया था।
सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इन सभी