Janskati Samachar
देश

दिग्विजय सिंह का आरोप, ISIS में शामिल होने के लिए मुस्लिम युवाओं को उकसा रही तेलंगाना पुलिस

दिग्विजय सिंह का आरोप, ISIS में शामिल होने के लिए मुस्लिम युवाओं को उकसा रही तेलंगाना पुलिस
X

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने तेलंगाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है कि वो ISIS के नाम से सेशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर मुसलमान युवकों को फंसाने का काम कर रही है। दिगविजय सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि तेलंगाना की पुलिस इन फेक अकाउंट्स के जरिए मुसलमान युवाओं को ISIS में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।




जो भी शख्स इनके जाल में फंसता है ये उसे आतंकी करार देते हुए गिरफ्तार कर लेते हैं। दिगविजय सिंह ने एक के बाद एक लगातार सात ट्वीट कर बताया कि मध्य प्रदेश के साजापुर ट्रेन धमाके में जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है वो भी इसी साजिश का भुक्त भोगी है।



इतना ही नहीं दिगविजय ने ये भी कहा कि तेलंगाना पुलिस के ही इनपुट पर उत्तर प्रदेश एटीएस ने सैफुल्लाह के एनकाउंटर को अंजाम दिया। कांग्रेस महासचिव ने अपने ट्वीट में सवाल उठाया है कि क्या तेलंगाना पुलिस का ये काम नैतिक आधार पर सही है।दिगविजय सिंह ने अपने ट्वीट में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव पर भी सवाल उठाए हैं।




उन्होंने सीएम से पूछा है कि क्या उनके इशारे पर ही तेलंगाना पुलिस मुसलमानों को फंसा कर ISIS ज्वॉइन करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।दिग्विजय सिंह ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर ये सब मुख्यंत्री के इशारे पर हो रहा है तो क्या उन्हें इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा नहीं दे देना चाहिए ? औऱ अगर इस मामले से सीएम अब तक अंजान थे तो क्या उन्हें ऐसे लोगों के खिलाफ जांच कर सजा नहीं देनी चाहिए।

Next Story
Share it