Janskati Samachar
प्रदेश

गोरखपुरः गेंहू की फसल जलकर खाक, सोते रहे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी

गोरखपुरः गेंहू की फसल जलकर खाक, सोते रहे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी
X

गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अस्थौला के वेलावीरभान गांव में सोमवार करीब 11:30 बजे कंबाइन मशीन से गेंहू की कटाई हो रही थी कि अचानक मशीन से निकली चिनगारी ने गेंहू की फसल को अपनी चपेट मे ले लिया। आग लगते ही कंबाइन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

आग की सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड व गगहा पुलिस को देते हुए आग बुझाने मे जुट गई। सूचना मिलते ही गगहा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन फायर ब्रिगेड का कहीं अता-पता नहीं चला। ग्रामीणों ने खेत मे लगे पंपिंग सेट को चालू कर आग पर काबू पायी लेकिन तब तक आग ने अपना काम कर चुकी थी। वेलावीरभान निवासी योगेश कुमार, कृष्ण कुमार, शैलेंद्र कुमार, राम आसरे, सुर्य कुमार, रेखा यादव, बुद्धि राम यादव सहित अन्य लोगों का लगभग 8 एकड़ फसल जलकर खाक हो गई। तो वही आम के दो पेड़ व नगवा निवासी रामकृपाल मिश्र के ईंट भट्ठे की आवासीय झोपड़ी जल गयी। आग फसलों को अपनी चपेट मे लेते हुए भटौरा गांव की तरफ बढ़ने लगी तो वहां के ग्रामीणों ने भी पंपिंग सेट चालू कर आग पर काबू पाया और गांव जलने से बच गया।

Next Story
Share it