Janskati Samachar
प्रदेश

अखिलेश यादव ने योगी पर बोला हमला, कहा- हाथरस में मृतका के परिवार को दौड़ा-दौड़ाकर मारा है, जनता ऐसे ही जवाब देगी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट किया कि हाथरस की मृतका के परिजनों को शासन के मूक आदेश पर प्रशासन ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा है. अब जनता भी ऐसे ही इन सत्ताधारियों को दौड़ा-दौड़ाकर इंसाफ़ की चौखट तक खींच के ले जाएगी.

अखिलेश यादव ने योगी पर बोला हमला, कहा- हाथरस में मृतका के परिवार को दौड़ा-दौड़ाकर मारा है, जनता ऐसे ही जवाब देगी
X

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में कथित गैंगरेप और पीड़िता की हत्या मामले में विपक्षी दल लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं. मामले में प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी सरकार (BJP Government) हमला किया है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि हाथरस में म़ृतका के परिजनों को प्रशासन ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा है, इसमें शासन से मूक सहमति थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कुशासन का असली रंग जनता देख रही है.

भाजपा के कुशासन का असली रंग जनता देख रही: अखिलेश

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है, "हाथरस की मृतका के परिजनों को शासन के मूक आदेश पर प्रशासन ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा है. अब जनता भी ऐसे ही इन सत्ताधारियों को दौड़ा-दौड़ाकर इंसाफ़ की चौखट तक खींच के ले जाएगी. भाजपा के कुशासन का असली रंग जनता देख रही है. कपटियों का लबादा उतरते अब देर नहीं लगेगी."

योगी आदित्यनाथ को मठ में वापस भेजें: मायावती

बता दें इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला. मायावती ने हाथरस और बलरामपुर की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यूपी नहीं संभल रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि सीएम योगी आदित्यनाथ को हटाकर किसी अन्य को मुख्यमंत्री बनाया जाए. मायावती ने कहा कि आरएसएस के दबाव में बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री तो बना दिया, लेकिन अब उनसे प्रदेश नहीं संभल रहा है. प्रदेश में गुंडों और बलात्कारियों का राज है. आज बहन बेतोयां सुरक्षित नहीं हैं. केंद्र सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे और योगी आदित्यनाथ को वापस मठ में भेजे.

Next Story
Share it