Janskati Samachar
बिहार

नीतीश से मिले हार्दिक पटेल; नितीश सम्मेलन के लिए जाएंगे गुजरात

नीतीश से मिले हार्दिक पटेल; नितीश सम्मेलन के लिए जाएंगे गुजरात
X
पटना. नीतीश कुमार हार्दिक पटेल के साथ मिलकर गुजरात में नरेंद्र मोदी पर एकबार फिर निशाना साधेंगे। अखिल भारतीय पटेल नव निर्माण सेना के प्रेसिडेंट हार्दिक मंगलवार को बिहार में थे। नीतीश से मिले। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री को 28 जनवरी को गुजरात में किसान सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया। तय किया गया है कि यह प्रोग्राम पूरी तरह से मोदी और बीजेपी के खिलाफ होगा। नारा भी- मोदी हराओ, देश बचाओ रखा गया है।
हार्दिक ने की बिहार में शराबबंदी की सराहना...
- मंगलवार को हार्दिक ने 1 अणे मार्ग पहुंच कर नीतीश से मुलाकात की।
- बिहार के मुख्यमंत्री से बातचीत में हार्दिक ने बिहार में शराबबंदी की सराहना की।
- करीब लगभग एक घंटे तक चली बातचीत के बाद हार्दिक ने बाहर आने पर कहा, ''मैं मुख्यमंत्री को किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिए निमंत्रण
देने आया था। मुख्यमंत्री ने इसे स्वीकार कर लिया है।''
- ''बिहार में शराबबंदी का कानून लागू है। यह मुख्यमंत्री द्वारा उठाया गया ऐतिहासिक कदम है।''
- ''गुजरात में भी शराबबंदी है, पर वहां शराब की बिक्री जारी है। इसमें बीजेपी नेताओं का हाथ है।'
बीजेपी के खिलाफ घेराबंदी कर रहे हैं पटेल
- हार्दिक पटेल का कहना है कि मंडल आयोग के समर्थक सभी दलों को एक मंच पर लाने की कोशिश करेंगे।
- पटना में पटेल नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद हार्दिक शाम को बोधगया के लिए रवाना हो गए।
- बोधगया से वे वाराणसी और फिर दिल्ली जाएंगे। यूपी चुनाव में किसानों के मुद्दे पर भी दौरा करेंगे।
नीतीश को अपना बता चुके हैं हार्दिक
- पिछले साल अगस्त-सितंबर में जब गुजरात में आरक्षण का आंदोलन तेज था तो उस वक्त नीतीश कुमार ने हार्दिक पटेल की तारीफ की थी।
- इसके बाद कुर्मी समाज से आने वाले हार्दिक पटेल ने नीतीश कुमार को अपना बताया था।
- नीतीश भी हार्दिक के आंदोलन की कई मौकों पर तारीफ कर चुके हैं।
Next Story
Share it