Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

योगी राज: थम नहीं रहा दलितों पर अत्याचार, दबंगों ने दलित महिला को पीटा, काटे बाल

योगी राज: थम नहीं रहा दलितों पर अत्याचार, दबंगों ने दलित महिला को पीटा, काटे बाल
X

आगरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के के शासन में उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्यचार थम ने का नाम नहीं ले रहा, प्रदेश में ऊंची जाति का बोलबाला है कभी मुसलमानों पर हमले तो कभी दलितों को पीटने का खबरे आती रहती है। ताज़ा मामला एक दलित महिला को पीटने और फिर उसके बाल करने की है। पीड़ित महिला ने पुलिस चौकी पहुंच कर शिकायत की तो पुलिस ने महिला को वापस लौटा दिया।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

जब महिला ने इसकी शिकायत तहसील दिवस में की तब प्रशासन हरकत में आया और डीएम के आदेश पर महिला का मेडिकल किया गया और इस मामले में केस दर्ज किया गया लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। 28 वर्षीय पीड़ित महिला का कहना है कि सोमवार शाम लगभग साढ़े चार बजे वह बच्चे के साथ घर के बाहर बैठी थी। तभी दबंगों ने खाट की पाटी उसकी ओर फेंकी।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

महिला और बच्चा बाल-बाल बचे, नहीं तो चोट लग जाती। इसके बाद दबंग युवक पाटी उठाने के लिए गए तो महिला ने उनकी हरकत पर विरोध जताया। आरोप है कि इसी बात पर महिला की पिटाई कर दी गई। वहां भीड़ जमा हो गई। उनके सामने ही महिला के बाल काट दिए गए। दबंगों के जाने के बाद महिला अपने पति को लेकर किरावली चौकी पहुंची।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

महिला का आरोप है कि जब वह अपनी आप बीती पुलिस को सुनाई तो पुलिस ने यह कहकर टरका दिया कि थोड़ी देर में देखते हैं क्या मामला है। महिला ने मंगलवार को तहसील दिवस में शिकायत की। डीएम गौरव दयाल ने मामले को गंभीरता से लिया। उनके निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। महिला का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। उधर, चौकी इंचार्ज किरावली का कहना है कि महिला की पिटाई की गई। है। बाल काटे जाने के आरोप की जांच की जा रही है। आरोपियों के घर दबिश दी गई लेकिन वे हाथ नहीं आए हैं।

Next Story
Share it