Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

चिप से पेट्रोल की चोरी हो सकती है, तो इवीएम में गड़बड़ी क्यों नहीं: अखिलेश यादव

चिप से पेट्रोल की चोरी हो सकती है, तो इवीएम में गड़बड़ी क्यों नहीं: अखिलेश यादव
X

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार (29 अप्रैल) को फिर से ईवीएम पर सवाल खड़े किए। इस बार अखिलेश यादव ने पेट्रोल की कथित चोरी के मामले का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, 'जब रिमोट के द्वारा चिप से पेट्रोल की चोरी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के हो सकती है तो ईवीएम से भी।

टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल रोकना होगा।'बता दें कि लखनऊ के कुल सात पेट्रोल पंप पर यूपी एसटीएफ ने छापा मारा था। उसमें कथित गड़बड़ी का मामला सामने आया था। खबरों के मुताबिक, पेट्रोल पंप पर काम करने वाले लोग पेट्रोल की चोरी कर रहे थे। एक चिप के द्वारा पेट्रोल चोरी होने की बात कही जा रही थी।

इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई। मामले की जांच के लिए SIT भी बना दी गई है। हर पेट्रोल पंप की जांच की बात भी कही जा रही है।ईवीएम के काम करने के तरीके पर सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सवाल खड़े किए थे। पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव के बाद मायावती ने कहा था कि ईवीएम के काम करने के तरीका गलत है। सकती

उसके बाद अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सुर से सुर मिलाया था।इस सब के बीच मध्य प्रदेश के भिंड में हुए उपचुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी का पहला कथित मामला सामने आया। लोगों का आरोप था कि वहां जो वीवीपैट मशीन लगी थी वह बार-बार भाजपा की ही पर्ची निकाल रही थी। दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद भी ईवीएम में कथित गड़बड़ी की बात कही गई।

Next Story
Share it