Janskati Samachar
प्रदेश

योगी सरकार का ग़रीबों को तोहफा, पूरे प्रदेश में जल्द अन्नपूर्णा भोजनालय

योगी सरकार का ग़रीबों को तोहफा, पूरे प्रदेश में जल्द अन्नपूर्णा भोजनालय
X

लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार गरीबों के लिए 5 रुपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था करेगी। योजना के संचालन के लिए जल्द ही प्रदेश भर में अन्नपूर्णा भोजनालय खोले जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने देर शाम ट्वीट कर इस योजना की जानकारी दी। बता दें कि प्रदेश में क्षेत्र के श्रमिकों को कम पैसों में भोजन उपलब्ध कराने की योजना पहले से ही चल रही है।


इसमें 10 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाता है। प्राप्त सुचना के अनुसार योगी सरकार की इस योजना में सुबह नाश्ता, दिन का खाना और रात का खाना होगा। इसमें सुबह नाश्ते में दलिया, इडली-सांभर, पोहा और चाय-पकोड़ा होगा तो खाने में रोटी, सब्जियां, अरहर की दाल और चावल मिलेगा। अन्नपूर्णा भोजनालय उत्तर प्रदेश के सभी नगर निगमों में खोले जाएंगे।


बताया जा रहा है कि अन्नपूर्णा भोजनालय उन जगहों पर खोलने की कोशिश की जाएगी जहां गरीब और मेहनतकश लोगों की संख्या ज्यादा होती है। योगी सरकार का ये कदम सराहनीय है।

Next Story
Share it