Janskati Samachar
उत्तराखंड

गर्लफ्रेंड की डिमांड ने बनाया "बीए" छात्र को लुटेरा, दो गिरफ्तार:पढ़ें पूरी खबर

गर्लफ्रेंड की डिमांड ने बनाया बीए छात्र  को लुटेरा, दो गिरफ्तार:पढ़ें पूरी खबर
X

लखनऊ: गर्लफ्रेंड की मांग पूरी करने के लिए स्नैचिंग करने वाले दो शातिर लुटेरों अजय सिंह व शानू को तालकटोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित शानू बीए का छात्र है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब साढ़े सात हजार रुपये, एटीएम, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

पुलिस ने तालकटोरा व हसनगंज की तीन घटनाओं का खुलासा किया है। एसएसपी मंजिल सैनी के अनुसार राजाजीपुरम के सी-3999 निवासी विपिन वर्मा मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे पत्नी गीता संग मोटरसाइकिल से आलमबाग से लौट रहे थे। बालाजी मंदिर के पास पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर गीता का पर्स छीन लिया।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

गीता ने बताया था कि बाइक का नम्बर यूपी 32 ईटी 914 था, आखिरी नम्बर पर टेप लगा था।इंस्पेक्टर गिरिजाशंकर त्रिपाठी ने आरटीओ से जानकारी की और फिर फैजुल्लागंज में कबाड़ का काम करने वाले नफीस को उठाया। पूछताछ में उसने बताया कि खदरा में रहने वाले शानू ने जरूरी काम की बात कहकर बाइक ली थी।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने पहले शानू और फिर अजय सिंह बहेलिया निवासी खदरा को गिरफ्तार किया। आरोपित शानू का परिवार दिल्ली के नजफगढ़ में रहता है और वह खदरा में किराये पर रहता है।आरोपित शानू बीए का छात्र है। गर्लफ्रेंड को गिरफ्ट देने व उसकी फरमाइशें पूरी करने के लिए साथी संग स्नैचिंग करता था।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

पूछताछ में आरोपितों ने मंगलवार को दो महिलाओं व कुछ हफ्तों पहले हसनगंज में एक महिला का पर्स छीने जाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने तालकटोरा में दर्ज मामले की पीड़िता गीता वर्मा व वंदना सिंह को बुलाया। दोनों ही महिलाओं ने लुटेरों की पहचान की है। आरोपित परिचितों ने बिमारी व अन्य बहानें बनाकर बाइक लेते हैं और फिर उससे लूट करते है।

Next Story
Share it