Janskati Samachar
अंतराष्ट्रीय

ट्रंप ने की मोदी से फोन पर बात, अमेरिका आने का दिया न्यौता

ट्रंप ने की मोदी से फोन पर बात, अमेरिका आने का दिया न्यौता
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार देर रात फोन पर बात की। प्रधानमंत्री मोदी विश्व के पांचवें नेता हैं जिनसे ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद बात की है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने बताया कि ट्रंप भारत को कितनी अहमियत दे रहे हैं यह इस बात से जाहिर है कि अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बनने की शपथ लेने के चौथे दिन ही उन्होंने मोदी से मंत्रणा की है। पीटीआई के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस साल के अंत तक अमेरिका आने का न्यौता दिया है।
दोनों नेताओं के बीच रक्षा, व्यापार और आतंकवाद जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हुई। साथ ही दोनों नेताओं ने दक्षिण और मध्य एशिया में शांति के लिए एक दूसरे का सहयोग की बात कही।
उल्लेखनीय है कि मोदी भी ट्रंप की चुनावी जीत पर उन्हें सबसे पहले बधाई देने वाले पांच नेताओं में से एक थे। ट्रंप ने मोदी से पहले 21 जनवरी को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडियू और मेक्सिको के प्रधानमंत्री पेना नीटो से बात की थी। रविवार को उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू से वार्ता की थी। वहीं सोमवार को उन्होंने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसि से फोन पर वार्ता की थी। राष्ट्रपति चुनाव जीतने से पहले डोनाल्ड ट्रंप इजरायल और भारत से रिश्ते और मजबूत करने का वादा कर चुके हैं। उन्होंने न्यूजर्सी के एडिसन में भारतीय मूल के अमेरिकियों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रंप प्रशासन की देखरेख में हम और अच्छे दोस्त बनेंगे। बल्कि हम सबसे अच्छे दोस्त बन सकते हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक हूं।
Next Story
Share it