Janskati Samachar
एजुकेशन

एमसी स्टेन का जीवन परिचय, बिग बॉस 16 विजेता (MC Stan Biography in Hindi)

MC Stan Biography Hindi: एमसी स्टेन पेशे से एक रैपर हैं, जोकि हालही में बिग बॉस 16 के विजेता बने हैं. साल 2018 में पहली बार इनके द्वारा अपना रैप गाना “वाटा” रिलीज किया गया था। इस गाने को लोगों ने काफी अधिक पसंद किया और धीरे-धीरे इसी गाने से यह इंटरनेट पर प्रसिद्ध होते चले गए। वर्तमान के समय में तकरीबन 21 मिलियन से अधिक लोगों के द्वारा इनके पहले गाने के वीडियो को देखा जा चुका है।

एमसी स्टेन का जीवन परिचय, बिग बॉस 16 विजेता (MC Stan Biography in Hindi)
X

MC Stan Biography Hindi: एमसी स्टेन पेशे से एक रैपर हैं, जोकि हालही में बिग बॉस 16 के विजेता बने हैं. साल 2018 में पहली बार इनके द्वारा अपना रैप गाना “वाटा” रिलीज किया गया था। इस गाने को लोगों ने काफी अधिक पसंद किया और धीरे-धीरे इसी गाने से यह इंटरनेट पर प्रसिद्ध होते चले गए। वर्तमान के समय में तकरीबन 21 मिलियन से अधिक लोगों के द्वारा इनके पहले गाने के वीडियो को देखा जा चुका है।

एमसी स्टेन का जीवन परिचय (MC Stan Biography in Hindi)

  • नाम एमसी स्टेन
  • असली नाम अल्ताफ शेख
  • अन्य नाम टुपक
  • जन्म तारीख 30 अगस्त 1999
  • जन्मदिन 30 अगस्त
  • जन्म स्थान पुणे, महाराष्ट्र, भारत
  • उम्र 24 साल (2023)
  • नागरिकता भारतीय
  • राशि कुंभ राशि
  • भाषा हिंदी और अंग्रेजी
  • वर्तमान पता मुम्बई
  • वैवाहिक स्थिति अवैवाहिक
  • गर्लफ्रेंड अनम शेख
  • धर्म इस्लाम
  • जाति मुस्लिम
  • पेशा रैपर और सिंगर
  • प्रसिद्ध बिग बॉस 16 के विनर
  • हाइट 5 फीट 7 इंच
  • वजन 62 किलो
  • संपति 50 लाख रूपये

एमसी स्टेन कौन हैं (Who is MC Stan)

एमसी स्टेन पेशे से एक रैपर हैं, जोकि हालही में बिग बॉस 16 के विजेता बने हैं. साल 2018 में पहली बार इनके द्वारा अपना रैप गाना “वाटा” रिलीज किया गया था। इस गाने को लोगों ने काफी अधिक पसंद किया और धीरे-धीरे इसी गाने से यह इंटरनेट पर प्रसिद्ध होते चले गए। वर्तमान के समय में तकरीबन 21 मिलियन से अधिक लोगों के द्वारा इनके पहले गाने के वीडियो को देखा जा चुका है। यह और भी ज्यादा तब सुर्खियों में आए, जब इन्होंने एनीवे बंटाई के खिलाफ एक रैप गाना गाया, जिसका टाइटल ‘खुआज मत’ था। अभी तक इस गाने को तकरीबन 35 मिलियन से अधिक लोगों ने यूट्यूब पर देखा हुआ है। छोटी उम्र में ही इन्होंने काफी अधिक नाम कमा लिया है। हालांकि बिग बॉस सीजन 16 से पहले एमसी स्टेन को ज्यादा लोग नहीं जानते थे, लेकिन बिग बॉस 16 का विजेता का खिताब जीतने के बाद से इन्हें और इनके बारे में अब लोग जान चुके हैं।

एमसी स्टेन का जन्म, उम्र, जाति एवं धर्म (Birth, Age, Caste and Religion)

एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख है। हालांकि सोशल मीडिया और सामान्य जीवन में यह एमसी स्टेन के नाम से ही प्रसिद्ध है। साल 1999 में भारत देश के महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर में 30 अगस्त के दिन एक गरीब मुस्लिम परिवार में इनका जन्म हुआ था।

एमसी स्टेन की शिक्षा (MC Stan Education)

जब यह थोड़े समझदार हुए तब इनके माता-पिता के द्वारा प्रारंभिक एजुकेशन दिलाने के उद्देश्य से इनका ऐडमिशन पुणे के ही प्राथमिक विद्यालय में करवाया गया, जहां से इन्होंने अपनी प्रारंभिक एजुकेशन को पूरा किया।

एमसी स्टेन का शुरूआती जीवन (MC Stan Early Life)

बता दें कि पढ़ाई के दरमियान ही इन्हें गाना, गाने का काफी अधिक क्रेज लग चुका था और यही वजह है कि अपनी पढ़ाई के दरमियान ही इन्होंने गाने बनाने पर ध्यान देना चालू कर दिया, जिसकी वजह से अक्सर इनके परिवार वाले और इनके रिश्तेदार इन्हें उल्टी-सीधी बातें बोलते थे। 12 साल की उम्र के मुकाम पर पहुंचने के बाद इन्होंने कव्वाली गाना भी शुरू कर दिया। इनके पास काफी अधिक पैसे नहीं थे। इसलिए इन्होंने कई रातें पूणे शहर की सड़कों पर व्यतीत की। हालांकि इन्होंने कभी भी हिम्मत नहीं हारी और सभी चुनौतियों का सामना करते हुए लगातार आगे बढ़ने पर ध्यान दिया और इस प्रकार से वर्तमान के समय में यह एक सफल गायक और रेपर बन चुके हैं। जो लोग पहले इन्हें उल्टी-सीधी बातें बोलते थे, वही लोग आज इनसे मिलने के लिए इनसे समय मांगते हैं।

इंटरनेट पर काफी सर्च करने के बावजूद भी हमें इनके परिवार के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी प्राप्त नहीं हुई हमें सिर्फ इतनी ही जानकारी प्राप्त हुई कि इनका एक बड़ा भाई है जिसका नाम भी हमें इंटरनेट पर कहीं भी हासिल नहीं हुआ जैसे ही हमें एक परिवार के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त होती है वैसे ही जानकारी को आर्टिकल में शामिल किया जाएगा।

एमसी स्टेन का करियर (MC Stan Career)

सिर्फ 12 साल की उम्र में ही कव्वाली गा करके इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत कर दी थी। इसके पश्चात इन्होंने प्रसिद्ध रैपर रफ्तार के साथ भी एक कार्यक्रम किया था। इन्होंने हिप हॉप में फेमस होने से पहले b-boying और बीटबॉक्सिंग भी सीखने पर ध्यान दिया।

एमसी स्टेन पहला गाना (MC Stan 1st Song)

इनके द्वारा जो पहला गाना गाया था, उसका नाम वाटा था। इसे साल 2018 में इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। देखते ही देखते इस गाने को लोगों ने काफी अधिक पसंद करना चालू कर दिया और इस प्रकार से अभी तक 21 मिलियन से अधिक लोगों ने इस गाने के वीडियो को यूट्यूब पर देखा हुआ है।

एमसी स्टेन सुपरहिट सोंग्स (MC Stan Superhit Songs)

इस सॉन्ग के पश्चात Emiway Bantai और Divine के साथ इनकी लड़ाई हुई और यह लाइमलाइट में आ गए। उपरोक्त दोनों रैपर की खटिया खड़ी करने के लिए इन्होंने “खुआज मत” गाना गया, जिसे यूट्यूब पर 35 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा। साल 2019 के दिसंबर के महीने में इन्होंने यूट्यूब पर एक गाना रिलीज किया, जिसका टाइटल ASTAGHFIRULLAH था। बता दें कि इस गाने में इनकी जिंदगी के संघर्ष की कहानी शामिल थी और जो गलतियां इन्होंने पहले की हुई थी, उनकी भी झलकियां इस गाने में मौजूद थी। इस गाने को सुनने के पश्चात स्टैन के प्रति लोगों के सोचने के नजरिए में बहुत बदलाव आया।

साल 2020 में इनका “तड़ीपार” नाम का गाना रिलीज हुआ और इसी गाने से यह और भी ज्यादा प्रसिद्ध हो गए। इस गाने को अगर हम इनके सफलता के रास्ते में मील का पत्थर कहे तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी। इस गाने के पश्चात इन्हें दौलत, शोहरत और नाम भर भर कर प्राप्त हुआ।

एमसी स्टेन के गाने (MC Stan Songs List)

  • कल है मेरा शो
  • फ़क लव
  • येदे की चादर
  • रिग्रेट
  • माँ बाप
  • इंसानियत
  • खुजा मत
  • जेंडर
  • एक दिन प्यार
  • लोकी
  • खाज्वे विछार
  • अमिन
  • होश मैं आ
  • दिल पे मत ले
  • वाटा
  • तड़ीपार
  • नंबरकारी

एमसी स्टेन बिग बॉस सीजन 16 (MC Stan Bigg Boss Season 16)

अपनी प्रसिद्धि की बदौलत इन्हें सलमान खान के द्वारा बिग बॉस के 16 सीजन में आने का आमंत्रण दिया गया, जिसे इन्होंने स्वीकार कर लिया। बिग बॉस के घर में इन्होंने अपने गले में हिंदी लिखा हुआ एक नेक पीस पहना हुआ था जिसकी कीमत ₹600000 से लेकर के ₹70000 के आसपास में थी, वही इनके द्वारा जो जूता पहना गया था, उसकी कीमत ₹80000 के आसपास में थी। यह बिग बॉस के सीजन 16 में तकरीबन 133 दिन घर में रहे और अपनी अच्छी परफॉर्मेंस की वजह से इन्होंने काफी अधिक सुर्खियां बटोरी।

एमसी स्टेन बिग बॉस सीजन 16 विजेता (MC Stan Bigg Boss Season 16 Winner)

बता दें कि साल 2023 में 12 फरवरी के दिन बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन हुआ था। इसमें टॉप 3 में इनके अलावा शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी भी मौजूद थी। अन्य प्रतियोगियों की परफॉर्मेंस को देखते हुए सभी लोगों को ऐसा लग रहा था कि बिग बॉस के इस सीजन की विजेता प्रियंका होंगी, परंतु बिग बॉस के द्वारा आखिरी विजेता के तौर पर इनका नाम घोषित किया गया। इस प्रकार से इनाम के तौर पर एमसी स्टेन को 31 लाख, ₹80000 मिला, साथ ही एक कार भी दी गई और इन्हें बिग बॉस की तरफ से ट्रॉफी भी दी गई और अन्य कई प्रकार के छोटे-मोटे इनाम इन्हें प्रदान किए गए।

एमसी स्टेन ने तोड़ा रिकॉर्ड (MC Stan Famous and Break Records)

बिग बॉस के 16 सीजन में इन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और दर्शकों के प्यार की बदौलत ही इन्होंने बिग बॉस 16 सीजन को जीतने में कामयाबी हासिल की। इसके पश्चात इन्होंने लोकप्रियता के मामले में विराट कोहली और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे लोगों को भी पीछे छोड़ दिया। बिग बॉस का विनर बनने के पश्चात इन्होंने सलमान खान के साथ एक फोटो क्लिक की, जिसे इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया।उस फोटो पर 74,83000 से भी अधिक लोगों ने लाइक किए और अपने अपने हिसाब से कमेंट भी किया। बिग बॉस का विजेता बनने के पश्चात इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 10 मिनट के लिए लाइव सेशन आयोजित किया, जिसे देखने वाले लोगों की संख्या तकरीबन 500000 से भी अधिक थी और इस प्रकार से इन्होंने इस मामले में शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया। शाहरुख खान के इंस्टाग्राम लाइव पर 10 मिनट में सिर्फ 2 लाख के आसपास ही लोग मौजूद थे।

एमसी स्टेन का विवाद (MC Stan Controversy)

इनके साथ काफी अधिक विवाद नहीं जुड़े हुए हैं। अभी तक इनके साथ सिर्फ एक ही विवाद जुड़ा हुआ है। बता दें कि वर्तमान के समय में यह अनम शेख नाम की लड़की के साथ रिलेशन में है। हालांकि इसके पहले यह आजमा शेख नाम की लड़की के साथ रिलेशन में थे। हाल ही में आजमा के द्वारा इन पर यह आरोप लगाया गया कि इन्होंने अपने मैनेजर को आजमा को पीटने के लिए भेजा था, जिसकी वजह से इनके चेहरे पर काफी चोट के निशान आए। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में हमें कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं है।

एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड (MC Stan Girlfriend ‘Buba’)

बिग बॉस के कार्यक्रम में ही एमसी स्टेन के द्वारा इस बात का खुलासा किया गया था कि वह बिग बॉस में इसलिए आए है क्योंकि वह अपने कुछ पर्सनल मैटर को खत्म कर सके। आगे उन्होंने कहा था कि वर्तमान में वह जिस लड़की के साथ रिलेशन में है, उसका नाम अनम शेख हैं. बता दें कि अनम शेख का जन्म साल 1998 में भारत देश के महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में हुआ था। दोनों के द्वारा एक दूसरे से भविष्य में आगे चलकर के शादी करने का फैसला भी लिया जा चुका है।

एमसी स्टेन की संपति (MC Stan Net Worth)

इनके द्वारा कुछ समय पहले ही इस बात का खुलासा किया गया है कि, यह काफी अच्छी इनकम पिछले कुछ सालों से करने में कामयाब हो रहे हैं। प्राप्त जानकारियों के अनुसार वर्तमान के समय में इनके पास तकरीबन 5000000 रुपए की संपत्ति मौजूद है।इनकी आमदनी का मुख्य जरिया यूट्यूब वीडियो और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम है, जहां से इन्हें पैसे की प्राप्ति होती है। एक अंदाज के मुताबिक हर महीने यह ₹200000 के आसपास में आसानी से इनकम कर लेते हैं। बिग बॉस का विजेता बनने के बाद इन्हें एक साथ भारी अमाउंट प्राप्त हुआ है।

एमसी स्टेन के सोशल मीडिया अकाउंट (MC Stan Social Media Account)

इनके यूट्यूब चैनल पर वर्तमान के समय में तकरीबन 6.8 मिलियन सब्सक्राइबर मौजूद है, वही इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 मिलियन फॉलोअर हैं और इनके फेसबुक अकाउंट पर 77000 फॉलोअर हैं।

FAQ

Q : एमसी स्टेन किस लिए जाना जाता है?

Ans : बिग बॉस सीजन 16 का विजेता बनने के लिए

Q : एमसी स्टैंड कितने साल के हैं?

Ans : 23

Q : एमसी स्टेन का असली नाम क्या है?

Ans : अल्ताफ शेख

Q : एमसी स्टैंड के पास कितना पैसा है?

Ans : तकरीबन 5000000

Q : एमसी स्टेन कौन है?

Ans : बिग बॉस 16 सीजन का विजेता

Next Story
Share it