निक्की तंबोली ने बिग बॉस-14 में एंट्री लेते वक्त ही क्लियर कर दिया है कि वो सिंगल हैं। इसका मलतब यह है कि निक्की तंबोली घर में भी अपने लवर की तलाश कर सकती हैं। वैसे निक्की तंबोली जितनी चुलबुली बातें करती हैं उतना ही उनका प्रेजेंटेशन भी अच्छा है। वहीं फैशनसेंस के मामले में भी निक्की तंबोली काफी आगे हैं।