Karwa Chauth 2020 Shayari in Hindi: करवा चौथ 2020 पर इन शानदार शायरी को बनाएं अपना व्हाट्सएप स्टेसस और दोस्तों के साथ करें शेयर

Karwa Chauth 2020 Shayari in Hindi: करवा चौथ का पावन पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला उपवास रखती हैं. इस वर्ष करवा चौथ का त्योहार 4 नवंबर 2020 को मनाया जाएगा. आप करवा चौथ के मौके पर इन शायरियों, फोटो शायरी और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए बधाई संदेश भेज सकते हैं.;

Update: 2020-11-03 19:55 GMT

Karwa Chauth 2020 Shayari in Hindi: करवा चौथ 2020 पर इन शानदार शायरी को बनाएं अपना व्हाट्सएप स्टेसस और दोस्तों के साथ करें शेयर

Karwa Chauth 2020 Shayari in Hindi: करवा चौथ के पावन पर्व में महज चंद घंटे ही शेष बचे हैं. करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. इस वर्ष करवा चौथ का त्योहार 4 नवंबर 2020 को पड़ रहा हैं. करवा चौथ के दिन पत्नी समेत अपने रिश्तेदारों, सगे संबंधियों को शुभकामना संदेश भेजने का चलन है. इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसी बेहतरीन शायरियां लेकर आए है जिनके माध्यम से आप अपने को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

करवा चौथ पर आप चाहें तो खुद भी अपने फोन के स्टेटस में ये शायरी लगा सकती हैं ताकि जब भी आपके पति अपने व्हाट्सएप का स्टेटस चेक करें तो उनको आपका ये शायरी पढ़ने को मिले. करवा चौथ यूं तो आस्था से जुड़ा हुआ व्रत है लेकिन क्योंकि ये व्रत पत्नियां अपने पतियों के लिए रखती हैं इसलिए इस व्रत के साथ रोमांस भी जुड़ा हुआ है. करवा चौथ के दिन अपनी पत्नियों को पूरे साज सिंगार के साथ, हाथों में मेंहदी लगाए जब पति देखते हैं तो उनके मन में भी रोमांस जाग जाता है. एक दूसरे के साथ परस्पर प्यार की भावना को मजबूत करने के लिए भी करवा चौथ का दिन काफी मुफीद माना जाता है.

इन शायरी के जरिए अपनों को भेजें शुभकामनाएं

आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,

खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,

युहीं एक होकर, आप ये जिंदगी बिताये,

कि आप दोनों की खुशियाँ,

एक पल के लिए भी न छूटे

शुभ करवा चौथ


तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह, साथ तुम्हारा है संसार की तरह..

यूं ही बना रहे रिश्ता अपना, खूबसूरत अहसास की तरह

हैप्पी करवा चौथ 2020



करवा चौथ का ये त्योहार, आए और लाए खुशियां हज़ार

यही है दुआ हमारी, आप हर बार मनाएं ये त्योहार

सलामत रहें आप और आपका परिवार

हैप्पी करवा चौथ 2020



करवाचौथ तो बहाना है,

असली मकसद तो पति को याद दिलाना है

कि कोई है, जो उसके इंतजार में दरवाजे पर टकटकी लगाए रहती है,

पति के इंतज़ार में. सदा आँखें बिछाए रहती है

शुभ करवाचौथ




 यूँ तो दिल मचलता है हमारा भी,

देख कर हुस्न की बहार

मन करता है कि कोई गर्लफ्रेंड बनाऊँ,

पर याद आ जाता है उसका समर्पण,

और हमारे परिवार पर लुटाया हुआ प्यार

ऐसी प्रिया को, है सम्मान का, प्यार का अधिकार

शुभ करवा चौथ




सुख-दुःख में हम-तुम, हर पल साथ निभाएंगे

एक जन्म नहीं सातों जन्म, पति-पत्नी बन आएंगे

करवा चौथ 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं




 व्रत रखा है मैंने

बस एक प्यार सी ख्वाइश के साथ

हो लम्बी उम्र तुम्हारी

और हर जन्म मिले हमें एक दूसरे का साथ




चाँद को इतना तो मालूम है तू प्यासी है,

तू भी अब उस के निकलने का इंतजार ना कर ,

भूख गर जब्त से बाहर है तो कैसा रोज़ा ?

इन गवाहों की ज़रूरत पे मुझे प्यार ना कर

करवा चौथ 2020 की शुभकामनाएं


Full View


Tags:    

Similar News