Bhojpuri Gana in Video: Tumsa Koi Pyara | Pawan Singh | tumsa koi pyara koi Masoom nahin hai Pawan Singh new Bhojpuri song

Bhojpuri Gana in Video: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अक्सर ही सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. पवन सिंह अपने गाने और अभिनय के चलते अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं.;

Update: 2021-12-29 18:51 GMT

Bhojpuri Gana in Video: Tumsa Koi Pyara | Pawan Singh | tumsa koi pyara koi Masoom nahin hai Pawan Singh new Bhojpuri song

Bhojpuri Gana in Video: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अक्सर ही सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. पवन सिंह अपने गाने और अभिनय के चलते अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. इन दिनों पवन सिंह का दो हसीनाओं से इश्क़ लड़ाने का अंदाज़ उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. पवन सिंह का यह गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

"Tumsa Koi Pyara" ने लगाई आग

अभिनेता पवन सिंह ( Pawan Singh ) भोजपुरी जगत के सुपरस्टार हैं, वो चाहे गाने में एक्टिंग करें या गाना गाए, उनका गाना सारे रिकॉर्ड तोड़ देता है. ऐसे में, जब पवन सिंह और दो हसीनाएं एक साथ किसी गाने में आए तो स्क्रीन पर आग लगना तो लाज़मी है. इन दिनों पवन सिंह का गाना "तुमसे कोई प्यारा" सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने में पवन सिंह के साथ सौंदर्य शर्मा और लेखा प्रजापति ने अपने जलवे दिखाए हैं.

Full View


यूट्यूब पर छाया गाना

पवन सिंह का गाना तुमसा कोई प्यारा यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. इस गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाना, और यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है. इस गाने में पवन सिंह एक साथ दो हसीनाओं के साथ इश्क़ लड़ाते हुए देखे जा रहे हैं. इस गाने में पवन सिंह और हसीनाओं की दिलकश अदाओं को देखा जा सकता है.

Tags:    

Similar News