IPS Navjot Simi biography: किसी मॉडल से कम नहीं हैं आईपीएस नवजोत सिमी, जानिए उनकी कहानी
IPS Navjot Simi biography hindi, IPS Navjot Simi Success Story in Hindi – यूपीएससी की एग्जाम को क्लियर करना हर स्टूडेंट का सपना होता है लेकिन ऐसा करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है.
IPS Navjot Simi biography hindi, IPS Navjot Simi Success Story in Hindi – यूपीएससी की एग्जाम को क्लियर करना हर स्टूडेंट का सपना होता है लेकिन ऐसा करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है. हर साल UPSC की एग्जाम में काफी लोग हिस्सा लेते हैं लेकिन इनमें से कुछ का ही आईएएस और आईपीएस बनने के सपना पूरा हो पाता है. इनमें से ही एक नाम है आईपीएस नवजोत सिमी (IPS Navjot Simi) का भी. जिन्होंने आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए अपनी डॉक्टर की नौकरी को भी छोड़ दिया.
नवजोत सिमी का नाम आईपीएस ऑफिसर्स (IPS) की लिस्ट में ऐसे मुकाम पर है जहां पहुँचने के बाद लोग दूसरों के लिए एक प्रेरणा बन जाते हैं. नवजोत के मन में आईपीएस ऑफिसर बनने का खुमार कुछ इस तरह था कि उन्होंने इसके लिए अपने प्रोफेशन तक को बदलने की दिशा में कदम बढ़ाया. और आखिरकार आईपीएस बनकर ही दम लिया.
नवजोत सिमी कौन हैं ? (Who is Navjot Simi ?) इस बारे में तो हम जान ही चुके हैं लेकिन इसके साथ ही नवजोत के बारे में अब भी कुछ ऐसी बातें हैं जिनके बारे में हम नहीं जनते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम नवजोत सिमी की बायोग्राफी (IPS Navjot Simi Biography), नवजोत सिमी का करियर (Navjot Simi career), नवजोत सिमी का आईपीएस बनने का सफ़र आदि के बारे में बात करने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं नवजोत सिमी की कहानी (success story of Navjot Simi).
1. आईपीएस ऑफिसर नवजोत सिमी का जन्म 21 दिसंबर 1987 को पंजाब (Navjot Simi date of birth and age) में हुआ था. पंजाब के गुरदासपुर में जन्मीं नवजोत सिमी की उम्र 34 साल हो चुकी है. पंजाब में रहते हुए ही नवजोत ई पढ़ाई भी यही से हुई थी. शुरुआती पढ़ाई करने के बाद उन्होंने डॉक्टर बनने के लिए अपनी पढ़ाई को जारी रखा.
2. डॉक्टर बनने के लिए नवजोत सिमी ने बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और अनुसंधान संस्थान से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री हासिल की. इसके बाद नवजोत सिमी खुद एक डॉक्टर बन गईं और इस दिशा में ही काम करने लगीं.
3. नवजोत सिमी डॉक्टर (Doctor Navjot Simi) तो बन गईं लेकिन इसके बावजूद भी उनके मन में आईपीएस बनने का सपना था. आखिरकार उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा के लिए दिल्ली में तैयारी शुरू कर दी. और यहाँ रहते हुए अपननी पढ़ाई को जारी रखा. इसके बाद साल 2016 में पहली बार नवजोत सिमी ने सिविल सर्विसेज की एग्जाम देने का मन बनाया. हालाँकि वे इसके आगे नहीं बढ़ पाईं.
4. अपने पहले अटेम्प्ट में फ़ैल होने के बाद भी नवजोत सिमी ने कभी हार नहीं मानी और अगले साल यानि 2017 में फिर से यूपीएससी की एग्जाम दी. इस बार नवजोत की मेहनत रंग लाई और उन्हें 735वीं रैंक मिली. इसके साथ ही वे नवजोत सिमी से आईपीएस नवजोत सिमी बन गईं. नवजोत सिमी को इसके बद बिहार कैडर दिया गया. वे एसपी के पद पर तैनात हैं.
5. एक अच्छी आईपीएस ऑफिसर होने के साथ ही नवजोत सिमी खूबसूरती में भी किसी से कम नहीं हैं. नवजोत सिमी काफी खूबसूरत हैं (Beautiful Navjot Simi IPS officer), या यह भी कह सकते हैं कि वे मॉडल से कम नहीं हैं. अक्सर ही वे सोशल मीडिया पर भी अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करने से पीछे नहीं हटती हैं. उनके सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोअर्स हैं.
6. आईपीएस नवजोत सिमी ने 14 फरवरी 2020 को आईएएस ऑफिसर तुषार सिंगला (Navjot Simi husband tushar singla) से शादी की है. यह शादी वैलेंटाइन डे के मौके पर हुई थी और काफी चर्चा में भी रही थी. इस शादी में काफी करीबी लोग ही शामिल हुए थे. शादी को लेकर नवजोत सिमी ने कहा था कि वे काम में इतनी बिजी थीं कि वे शादी के लिए टाइम ही नही निकाल पाईं.
कौन हैं तुषार सिंगला ? Who is Tushar Singla?
आईपीएस नवजोत सिमी के पति तुषार सिंगला पश्चिम बंगाल कैडर के बैच 2015 के एक आईएएस ऑफिसर हैं. तुषार सिंगला पंजाब के रहने वाले हैं. नवजोत और तुषार (IAS Tushar Singla and IPS Navjot Simi) दोनों ही देश में प्रतिष्ठित पदों पर तैनात हैं और देश की सेवा कर रहे हैं. दोनों को अक्सर ही साथ में टाइम स्पेंट करते हुए देखा जाता है.