हॉस्टल, अंतेवासी और महात्मा गांधी – प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Update: 2017-03-01 03:59 GMT

छात्रों का घर,  यानी छात्रालय ऐसा स्थान होता हैजहाँ छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है. महात्मा गाँधी इस सम्बन्ध से बेखबर नहीं थे. उन्हें मालूम था कि यदि भारत के छात्रालय शुद्ध नहीं रहें तो ये छात्रालय छात्रों के नहींगुंडा तत्वों के अड्डे बन जायेंगे. इसलिए महात्मा गाँधी ने इसकी शुचिता बरकरार रखने के लिए अन्तेवासियों के भी कर्तव्य निर्धारित किये. उन्होंने इसके बारे में उन्होंने बाकायदा जब-जब मौका मिलातब छात्रालयों में रहने वाले अन्तेवासियों को सावधान करते रहे. महात्मा गाँधी ने कहा कि छात्रालय की मेरी कल्पना यह है कि छात्रालय एक कुटुंब की तरह होउसमे रहने वाले गृहपति और छात्र कुटुम्बियों की तरह रहते होंगृहपति छात्रों के माता-पिता दोनों के स्थान की पूर्ति करे. यदि गृहपति के साथ उनकी पत्नी भी होतो पति-पत्नी दोनों मिलकर माता-पिता की तरह बरतें. आज तो हमारे यहाँ स्थिति करुणाजनक हो रही है. गृहपति ब्रह्मचर्य का पालन न करता होतो उसकी पत्नी छात्रालय में हरगिज नहीं ले सकती है. उसे शायद पति का छात्रालय में काम करना ही पसंद न आये और शायद आये तो इसीलिए कि बदले में रुपये मिलते हैं. वह छात्रालय में से थोडा सा घी चुरा लायेतो भी पत्नी खुश होगी कि चलो मेरे बच्चों को ज्यादा घी खाने को मिलेगा. मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि गृहपति ऐसे ही होते हैं. बल्कि यह है कि आज हमारे सारे काम-काज इसी तरह की अस्त-व्यस्त हालत में हैं.

मेरी कल्पना के छात्रालय आज गुजरात में या भारत में वायरल ही होंगे. काफी हों तो मुझे इस बारे में मालुम नहीं है. गुजरात के बाहर तो हिंदुस्तान में ये संस्थाएं वैसे भी बहुत कम हैं. छात्रालय की संस्था गुजरात की खास देन है. इसके कई कारण हैं. गुजरात व्यापारियों का देश है. जो व्यापार से धन कमाते हैंउन्हें शौक होता है कि अपनी जाति के बच्चों के लिए छात्रालय खोलें. छात्रालय जैसा नाम तो बाद में पड़ा. उन बेचारों ने तो बोर्डिंग ही कहा था. बाद में इन बोर्दिन्गों में संस्कारवान गृहपति आयेतब उन्होंने इनमे भावना का समावेश प्रारंभ किया.

मैं स्वयं विद्यालय के छात्रालय को ज्यादा महत्त्व देता हूँ. ऐसी बहुत सी बातेंजो स्कूल में नहीं सीखीं जा सकती हैं. शालाओं में थोडा-बहुत बौद्धिक शिक्षण भले ही दिया जाता होकिन्तु वहां जो कुछ पढाया जाता हैविद्यार्थी उसे आत्मसात नहीं कर पाते. बस इतना ही होता है कि इच्छा न रहते हुए भी थोड़ी-बहुत बातें दिमाग में रह जाती हैं. यहाँ मैं विद्यालयों का अंधकारमय पक्ष ही सामने रख रहा हूँ. लड़कों और लड़कियों का छात्रालय में जैसा विकास किया जा सकता हैउतना केवल विद्यालय में नहीं हो सकता. मेरी आखिरी कल्पना तो यह है कि छात्रालय ही विद्यालय हों.

सेठों ने जो छात्रालय खोले हैंवे दूसरी तरह के थे. वे स्वयं छात्रालय खोल कर दूर रहे. गृहपति ही इतने से ही अपना काम पूरा हुआ समझ लेता था कि लडके खा-पीकर स्कूल कालेज चले जाएँ. सेठों और गृह्पतियों दोनों ने दिलचस्पी ली होतीतो छात्रालय आज जैसे न रहते. अब हमें परिस्थिति को देख कर यह सोच लेना है कि उन्हें किस तरह सुधारा जा सकता है. यदि हम इरादा कर लें तो इन संस्थाओं की शकल बहुत कुछ बदल सकते हैं. जो बात स्कूलों में की जा सकती हैवह छात्रालयों में संभव है. गृहपति सिर्फ हिसाब रखने वाला ही न रहेबल्कि इसकी भी जांच करे कि विद्यार्थी स्कूल में जाकर क्या सीखता हैवह विद्यार्थी को पुत्र अथवा अपना शिष्य मानकरउसके विषय में ध्यान रखे. आज तो बहुत जगहों का ऐसा हाल है कि गृहपति को यह भी पता नहीं रहताकि विद्यार्थी क्या खाते-पीते हैं.

छात्रालयों में जो एक गंभीर अराजकता फ़ैली हुई हैउसकी तरफ मैं खास तौर पर ध्यान खीचना चाहता हूँ. इस चीज की हमेशा उपेक्षा की जाती है. यह समझ कर कि हमारे छात्रालय की बदनामी होगीगृहपति उसे जाहिर करते शर्माते हैं और छिपाते हैं. वे सोचते हैं कि हमारे विद्यार्थी जो बुरा काम करते हैंवह खुल जायेगा. अत: वे माता-पिता को भी इसकी खबर नहीं देते. किन्तु इस तरह की बात नहीं छिपती. गृहपति अपने मन में यह समझते होंगे कि कोई नहीं जानता. किन्तु बदबू तो देखते-देखते फ़ैल जाती है. अनुभवी गृहपति समझ गये होंगे कि मैं क्या कहना चाहता हूँ. गृह्पतियों को मैं इस बारे में चेतावनी देता हूँ. वे सावधान रहेंअपना धर्म अच्छी तरह समझें. जो छात्रालय को शुद्ध न रख सकेवे इस्तीफ़ा देकर इस काम से अलग हो जाए. यदि छात्रालय में रह कर लड़के निकम्मे बनेंउनके दृढ़ता न रहेउनके विचार तितर-वितर हो जाएँबुद्धि के स्रोत सूख जाएँतो इस सबसे गृहपति की अयोग्यता सूचित होती है.

मैं जो कहता हूँउसकी बहुत सी मिसालें दे सकता हूँ. मेरे पास विद्यार्थियों के ढेरों पत्र आते हैं. बहुत से गुमनाम होते हैं और उन्हें मैं रद्दी की टोकरी में डाल देता हूँ. किन्तु उनका सार समझ लेता हूँ. बहुत से भोले-भाले विद्यार्थी अपना नाम पता देकर मुझसे उपयाय पूछते हैं. जब कुटैव नई-नई पड़ती हैतब गृहपति की तरफ से , उन्हें उसे छोड़ने में सहारा नहीं मिलता है. फिर जब उनकी आँखे खुलती हैंतब उनकी दृढ़ता नष्ट हो चुकी होती है. मन पर काबू नहीं रह जाता और मुझ जैसा कोई व्यक्ति सलाह दे तो उस पर चलने की शक्ति नहीं रह जाती.

गृहपति काम करने में समर्थ व्यक्ति वेतन बहुत माँगते हैं. वे कहते हैं कि हमें अपनी विधवा बहनों की परवरिश करनी पड़ती हैंलडके-लडकियों के शादी व्याह में खर्च करना पड़ता है. इस तरह के गृहपति योग्य होंतो भी हमें उन्हें छोड़ना पड़ेगा. कुछ गृहपति ऐसे भी होते हैंजो यह मानते हैं कि हमारा तो काम ही यह है. उन्हें दूसरा काम पसंद ही नहीं आता. कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैंजो गुजारे के योग्य लेकर काम करने को तैयार रहते हैं.

मैं जो कहता हूँउससे स्पस्ट होगा कि गृहपति को लगभग निर्दोष पुरुष होना चाहिए. जो व्यक्ति विद्यार्थियों पर असर डाल सकेंउसके मन में जगह बना सकेंवही गृहपति बन सकता है. ऐसा गृहपति न मिले तो लड़कों को इकट्ठा करना भयंकर काम है.

यह तो गृहपतियों की बात हुई. अब छात्रों से दो शब्द. छात्र अयांवश गृहपति को नौकर मान लेंऔर यह सोचने लगें कि उनका सब काम नौकर ही करेंगेतो यह उनकी भूल होगी. छात्रों के जानना चाहिए कि छात्रालय उनके ऐश-आराम के लिए नहीं हैवे यह न सोचें कि छात्रालय को वे रुपया देतें हैं. वे जो कुछ देतें हैंउससे ही खर्च पूरा नहीं हो जाता है. छात्रालय खोलने वाले सेठ गलती करके यह मान लेते हैं कि विद्यार्थी लाड-प्यार से रखने से अच्छे बनते हैं और उन्हें आराम देना धर्म है. इस समझ के कारण वे विद्यार्थियों को सहूलियतें देते हैं,किन्तु इससे अकसर धर्म के बजाय पाप पल्ले पड़ता है. इससे विद्यर्थी उलटे बिगड़ते हैं और परावलम्बी बनते हैं. जो विद्यर्थी बुद्धि से काम लेता हैवह यह हिसाब लगा लेगा कि छात्रालय के जिस मकान में वह रहता हैउसका किराया कितना हैनौकर-चाकर और गृह्पति की तनखाह कितनी हैयह सब छात्रों से नहीं लिया जाता. वे तो सिर्फ खाने का खर्च देते हैं. बहुत से छात्रलयों में तो खानाकपडा और पुस्तक वगैरह मुफ्त दी जाती है. दान देने वाले लोग यह लिखा लेते हैं कि पढ़-लिख कर ये लड़के देश सेवा करेंगेतो भी ठीक है. परन्तु वे इतने उदार होते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं करते. परन्तु छात्रों को समझ लेना चाहिए कि वे जो खाते हैंउसक बदला नहीं देंगे तो कहा जाएगा कि चोरी का धन खाते हैं. बचपन में मैंने अखा भगत की यह कविता पढ़ी थी:

काचो पारो खावो अन्नतेवुं छे चोरी नूं धन.

चोरी का माल खाने से छात्र वीर नहीं बनते हैं. तब छात्र यह निश्चय करे कि हम भीख का अन्न नहीं खायेंगे. वे छात्रालय की सुविधाओं का फायदा भले ही उठायेगकिन्तु इस सम्मलेन से लौट कर तत्काल गृहपति सेसारे नौकरों को विदा कर देने की प्रार्थना करें. या नौकरों पर दया का भाव होतो उनकी नौकरी रहने दें. किन्तु अपना सारा काम अपने हाथों से कर लेने का निश्चय करें. तभी आगे चल कर वे अच्छे गृहस्थ बन सकेंगे. देश की सेवा कर सकेंगे. आज ओत हमारे लोग ईमानदारी के धंधे से अपनास्त्री का या माँ का गुजरा करने की भी ताकत नहीं रखते.

यदि कोई नौकरी मिलने पर यह घमंड करता हो कि मैं ईमानदारी का धंधा करता हूँतो उन्हें यह विचार भी करना चाहिए कि मिल के गुमाश्ते के काम करने पर मुझे ७५ रुपये मिलते हैं और वहीँ उस मजदुर को बड़े कुनाबेवाला होने पर भी सिर्फ १२ रुपये मिलते हैं. ऐसा क्योंयदि वह यह सोचेगा तो फ़ौरन समझ जाएगा कि बड़ी तनखाह लेना योग्य नहीं है. यह रोजी ईमानदारी की नहीं है और शहरों में हम सब चोरी का ही अन्न खाते हैं. हम तो डाकुओं के एक बड़े जत्थे के कमीशन एजेंट हैं. लोगों से हम जो कुछ लेते हैंउसका ९५ फ़ीसदी भाग विलायत भेज देते हैं. ऐसा काम करके कमाना भी न कमाने के बराबर है.

मैंने आज जो कुछ कहा हैउस पर विशवास हो तो आप आज ही से उस पर अमल करने लगें.

छात्रालय को तो ऋषिकुल होना चाहिए. वहां सब ब्रह्मचारी ही रहने चाहिए. जो व्याहे हुए हों वे भीवानप्रस्थ धर्म का पालन करें. यदि आप ऐसी आदर्श स्थिति में दास-पांच साल रहें,तो आप इतने समर्थ बन सकते हैं कि भारत के लिए जो करना चाहेकर सकते हैं. आज स्वराज्य का यज्ञ शुरू हो गया है. किन्तु भिक्षा की आशा रखने वाले लोग इसमे क्या भाग लेंगेमुझ जैसा शायद कोई निकल पड़ेकिन्तु मेरे पास तो ज्वार-बाजरे की रोटियां हैं और आपको तो सांझ पड़ते ही पकौड़ियाँ चाहिए. यदि किसी के मन में ऐसा गर्व हो कि समय आने पर हम सब ऐसा कर सकते हैंआज से ही उसकी चिंता की क्या जरुरत हैतो ऐसा सोचने-कहने वाले मैंने बहुत देखे हैं. वे समय आने पर कुछ नहीं कर पाते हैं. जेल में जाने वाले वहां कैसा बर्ताव करते हैंइसका हमें अनुभव हो चूका है. सन १९२०-२१ में जेल गयेतो उन्होंने खाने-पीने के मामले में कितना झगडा किया और कैसे-कैसे काम कियेयह सबको मालुम है. उससे हमें शर्माना पड़ा. यह नहीं मानना चाहिए कि इच्छा करते ही त्याग करना आ जाता है. यह बहुत करने से ही आता है. जिस आदमी में त्याग की इच्छा हैपरन्तु जिसने छोटे-छोटे रसों को जीतने का प्रयत्न नहीं कियाउसे वे ऐन मौके पर दगा देते हैं. यह बात अनुभव सिद्ध हो चुकी है. यदि आज सब छात्र समझने का प्रयत्न करेंतो आप देखेंगे कि मैंने जो बात कही हैवे सादी हैं और उन पर आसानी से अमल किया जा सकता है ।

(नोट : प्रस्तुत आलेख मेरी किताब का अंश है। जनता की आवाज और लेखक की अनुमति के बगैर इसका या इसके किसी अंश का प्रकाशन अवैधानिक है। )

 

प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

विश्लेषक, भाषाविद, वरिष्ठ गांधीवादी – समाजवादी चिंतक व पत्रकार

Similar News