बिहार: जमुई में तेजस्वी की सभा में उमड़ा जन सैलाब, सत्ता पक्ष के छूट रहे है पसीने!

Update: 2017-08-18 15:15 GMT

जमुई: जनादेश यात्रा के दूसरे चरण में आज पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जमुई में थे. जमुई में तेजस्वी की सभा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. भारी समर्थक में लोग एक सुर में तेजस्वी यादव जिंदाबाद और गरीब नेता कैसा हो का नारा लगा रहे थे. सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जमुई की धरती मेरे लिए इतना शुभ है की पहली बार आये थे तो लालू जी का जमानत हो गया और दूसरी बार आये तो सृजन घोटाले वालों का विर्सजन हो गया. लालू जी ने जिस खुंटा से आप सबो को हटाया उसी खुंटा में नीतीश ने आप सबो को बांधना चाहते थे. हमको गम नहीं है की हमको फंसाया गया पर जो धोका नीतीश ने आम जनता, पीछड़े और दलितों से किया है ये हम बर्दास्त नहीं करेंगे. नीतीश जी जान ले ये नब्बे का जमाना नहीं है ये नब्बे के बाद जमाना है जनता जागरूक है. और आप सब से अपील करते हैं नीतीश जी आयेंगे तो जुता मत मारियेगा गुस्सा को दबा को रखियेगा और ईवीएम के बटन पर दबाना है.


Image Title


 

9 अगस्त को अंगरेजों भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ था. इस बार 27 अगस्त को हमलोग भाजपा भगाओ देश बचाओ आंदोलन का शंखनाद करेंगे. हमको बदनाम करने के लिए पूरे परिवार को मुकदमा में फंसाया. चार साल में चार बार इस्तीफा दिया. नीतीश के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज है.


Image Title


 

सुशील मोदी पर पांच केस है. मंत्रीमंडल के 75 प्रतिशत मंत्री दागी हैं. अनंत सिंह को पहले नीतीश कुमार को चुनाव लड़ने को कहें. हमारा महागठबंधन अटूट है. यह सरकार चंद दिनों की मेहमान है. जिसको लोभ देकर साथ रखे हैं वे भी दिल से साथ नहीं है. हम 28 साल का लड़का जब आरएसएस और भाजपा से नहीं डरा. आरक्षण को समाप्त करने की साजिश हो रही है. धर्म और अधर्म के बीच लड़ाई में हम धर्मपुत्र हैं आप सहयोग करें.


Image Title


 

समय आ गया है कि गरीब, पिछड़ा अतिपिछड़ा सबको एकजुट होकर इस अपमान का बदला लेने की. सभा में भीड़ देख कर भावुक मुद्रा में तेजस्वी ने कहा कि आपका स्नेह अगर इसी तरह मिला तो 27 अगस्त को ऐसी ताकत जो बिहार के जनादेश का अपमान किया है.


Image Title


 


Similar News