भाजपा सांसद पूनमबेन का कथित वायरल फोटो निकला फेक, दलित समर्थक राकेश हनोतिया द्वारा हुआ भाजपा नेत्री का चरित्र हनन: पढ़ें जनशक्ति न्यूज़ की पड़ताल!
पिछले दिनों फेसबुक पर कथित रूप से गुजरात से भाजपा की महिला सांसद पूनमबेन का फोटो तेज़ी से वायरल हो हुआ था। इस कथित फोटो को 4775 बार शेयर किया गया तथा 1300 लोगों ने इसे लिखे किया था। कथित फोटो को राकेश हनोतिया नाम के हैंडलर ने पोस्ट किया था। कथित फोटो 1 अगस्त 8:39 am पर पोस्ट किया गया था। हालाँकि अब फोटो राकेश हनोतिया के वाल से हटा ली गई गई है।
पुनम बेन की असली फोटो
जनशक्ति न्यूज़ ने पड़ताल की तो कथित फोटो में दिख रही महिला के फोटो कई पोर्न साइट्स पर भी डाले गए हैं। जिसमे महिला को रेहाना के नाम से बताया गया है। गौर से देखने से पता चलता है की फोटो को मोर्फ किया गया है।
कौन है राकेश हनोतिया
राकेश हनोतिया हेंडल से पूनम बेन के नाम पर जिस फोटो को पोस्ट किया गया था। बारीकी से पड़ताल करने पर साफ लगता है की वह फेक ID है। वही राकेश हनोतिया के पोस्ट को देखते हुए कहा जा सकता है वह दलित समर्थक है।
राकेश हनोतिया के वाल से ली गई फोटो
राकेश हनोतिया के वाल से ली गई फोटो
राकेश हनोतिया के वाल से ली गई फोटो