दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर जोरदार हमला, कहा - 'मोदीजी नौटंकी करना बंद करो' पढ़ें पूरी खबर

Update: 2017-06-30 15:06 GMT

नई दिल्ली। 29 जून को गुजरात के साबरमती से गौरक्षकों को वार्निंग देते पीएम मोदी ने हुए कहा था कि गौरक्षा के नाम पर इंसानों की हत्या बर्दाश्त नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के कानून को हाथ में लेने में इजाजत किसी को नहीं है और ऐसे लोगों के खिलाफ कानून अपना काम करेगा। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गांधी और विनोबा भावे जो कि महान गौभक्त थे उन्हें भी गौभक्ति के नाम पर ऐसी हिंसा कबूल नहीं होती।  इसे लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया। एक के बाद किये पांच ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने नरेन्द्र मोदी को कठघरे में खड़ा किया है और पूछा है कि गौरक्षा के नाम पर हत्या बर्दाश्त नहीं है लेकिन क्या धर्म के नाम पर हुई हत्याओं पर पीएम मोदी क्या कहेंगे। दिग्विजय सिंह ने तल्ख लहजे का इस्तेमाल करते हुए कहा कि मोदी जी नौटंकी करना बंद करो।



कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उनसे पूछा है कि गौरक्षा के नाम पर उन्हें हिंसा बर्दाश्त नहीं है लेकिन क्या धर्म के नाम पर जान लेने वालों को वो क्या कहेंगे। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पीएम के बयान पर किसी को भी भरोसा हो जाए लेकिन बीजेपी संघ और मोदी को जानने वालों को उनके इस बयान पर भ्रम नहीं है।



दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा कि ये आपकी सोची समझी हिन्दू मुसलमान को लड़ाने की राजनैतिक रणनीति है। चोर से कह रहे है चोरी कर और साहूकार को कह रहे है जागते रहो।



अपने अगले ट्वीट में कांग्रेस नेता ने लिखा है कि मोदी जी नौटंकी करना बंद करो और साहस है तो मॉब लिंचिंग करने वालों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम में बंद करो।



दिग्विजय सिंह ने कहा कि पीएम को तत्काल नेशनल इंट्रीगेशन काउंसिल की बैठक बुलानी चाहिए और जो नफ़रत फैलाने वाले बयान/भाषण देते हैं उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए।



     

Similar News