मिसाल: दिल्ली राजधानी में फिर हुई नफरत की हार इंसानियत की हुई विजय, अंकित सक्सेना के परिवार ने दी इफ्तार पार्टी, डॉ. कफील हुए शामिल
नई दिल्ली।नई दिल्ली। दूसरे धर्म की लड़की से प्यार के चलते जान गंवाने वाले दिल्ली के अंकित सक्सेना के परिवार ने रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। अपने इकलौते बेटे को अचानक गंवाने के बाद परिवार ने प्रेम और भाईचारे का संदेश देने के लिए ये इफ्तार पार्टी आयोजित की। इस मौके पर करीब 200 की संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान अंकित सक्सेना को याद किया गया, वहीं इस कदम के जरिए एक तरह से प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने का संदेश भी देने की कोशिश की गई। पेशे से फोटोग्राफर 23 वर्षीय अंकित सक्सेना की इसी साल फरवरी में हत्या कर दी गई थी।