नई दिल्ली-'गुजरात फाइल्स' अब उर्दू में भी उपलब्ध है जिसकी लेखिका है राणा अयूब.बहुत कम लोगो को अब ये बात याद है कि राना अयूब के स्टिंग के वज़ह से अमित शाह को जेल की हवा खानी पड़ी थी.राना अयूब की किताब में कई सीनियर पुलिस अफसरों और राजनेताओ के स्टिंग का भी ज़िक्र है. इस मौके पर राणा अयूब ने कहा कि ये उनके जीवन की बहुत बड़ी कामयाबी थी कि उनके रिपोर्ट के वज़ह से अमित शाह जेल पहुच गये थे.राणा अयूब ने तहलका मैगजीन को ज्वाइन करने के बाद 2010 गुजरात दंगों के लिए स्टिंग किया था. जब राणा गुजरात दंगों का स्टिंग कर रही थी उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ़ 26 साल थी. वो कहती हैं कि उन्होंने अपनी पहचान बदली, वो 8 महीने मैत्री त्यागी बनकर रहीं और उसकी ज़िंदगी जी. राणा अयूब ने कहा कि उन्होंने जब नरेंद्र मोदी का स्टिंग किया तब तहलका ने उन्हें वापस बुला लिया,उन्होंने कहा कि मोदी ने एक किताब उठाते हुए कहा कि एक दिन वो ओबामा जैसे बनना चाहते है.
उन्होंने कहा कि मोदी के स्टिंग से तहलका मैगजीन भी डर गयी लेकिन उन्होंने कहा कि तब तक वो गुजरात के होम सेक्रेट्री, कमिश्नर ऑफ पुलिस, इंटेलीजेंस चीफ इन सब का स्टिंग मैं कर चुकी थी. राणा अयूब ने दावा किया कि एक पुलिस अधिकारी ने एहसान जाफरी की हत्या पर ख़ुशी जाहिर की थी उन्होंने कहाकि मुस्लिम ने दो मारा हमने एक ही में अपनी छाती चौड़ी कर ली. हरेन पंडया की हत्या में मोदी और आडवाणी का हाथ उन्होंने कहा कि अफसरों ने स्टिंग में ये भी बताया कि मोदी के विरोधी हरेन पंड्या की हत्या में मोदी और आडवाणी का हाथ है.राणा अयूब कहती है कि उनकी किताब के लांच में सभी देश के प्रमुख एडिटर आये लेकिन किसी ने इस किताब पर कुछ नही बोला,गुजरात दंगो की जांच कर रही SIT ने मुझसे स्टिंग के टेप तक नहीं माँगा.
राणा कहती हैं कि उन्हें कोर्ट में कोई चैंलेज नहीं कर पाया ना ही ये कह पाया कि मेरा किया गया स्टिंग गलत है.वो कहती हैं कि मेरी उपलब्धि ये है कि किसी ने मेरी बात को नकारा नहीं है, सबसे टॉप लेबल के लोगों का स्टिंग किया है लेकिन कोई मुझे अदालत नहीं ले गया.इंडियन एक्सप्रेस ने जिन लोगों का स्टिंग किया उनसे बात की तो उन लोगों ने माना कि हम मैत्री नाम की लड़की से मिले थे. मेरे पास स्टिंग के सारे टेप्स हैं लेकिन मैं उन्हें इसलिए नहीं लॉन्च कर रही क्योंकि वो पब्लिसिटी के लिए नहीं हैं बल्कि इंसाफ़ के लिए हैं.मुझे इंतज़ार है कि कब मुझे एसआईटी बुलाएगी और मुझसे टेप मांगेगी.राणा अय्यूब ने कहाकि वो गुजरात दंगों की दोबारा जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगी.