अभी-अभी: नितीश की उलटी गिनती शुरू, शरद यादव का दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन, राहुल-अखिलेश सहित 17 दलों का मिला साथ
नई दिल्ली : जेडीयू के बागी नेता शरद यादव गुरुवार को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में साझी विरासत बचाओ के नाम से एक सम्मेलन कर रहे हैं। इस सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और अखिलेश यादव सहित 17 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हो रहे हैं। गौरतलब है कि शरद ने नीतीश के खिलाफ नारा बुंलद कर ये संदेश दे दिया है। दोनों के बीच करीब बीस साल पुरानी दोस्ती पर पूर्णविराम लग गया है। बिहार में शरद यादव के करीबी 21 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया गया क्योंकि ये लोग शरद यादव की यात्रा में शामिल हुए थे। पार्टी से निकाले गए नेताओं में पूर्व मंत्री और दलित नेता रमई राम भी शामिल थे जिन्हें शरद यादव कैंप का माना जाता है।
Delhi: JD(U) leader Sharad Yadav and Ali Anwar at 'Sanjhi Virasat Bachao' event, many Opposition leaders to attend the meet. pic.twitter.com/rifRjHRvVi
— ANI (@ANI) August 17, 2017