वो 'सेक्स स्कैंडल' जिसकी वजह से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार 'मीरा कुमार' के पिता 'जगजीवन राम' नही बन सके थे देश के प्रधानमंत्री.!

Update: 2017-08-19 06:45 GMT

कई बड़े बड़े राजनेताओ की राजनीती सेक्स स्कैंडल की वजह से चौपट हुई है पूरी दुनिया में कई ऐसे राजनेता हुए है जिनका राजनैतिक जीवन सेक्स स्कैंडल की भेट चढ़ गया है इस तरह के स्कैंडल में कई राजनेता तो साजिश के शिकार भी हुए है इस तरह के आरोपों की सच्चाई साबित करते करते राजनेताओ पूरी जिन्दगी लग जाती है आज हम एक ऐसे ही सेक्स स्कैंडल का जिक्र कर रहे है जिसकी चपेट में आने से कदावर दलित नेता जगजीवन राम देश के पहले दलित प्रधानमंत्री बनने से चूक गए थे | हालांकि जगजीवन राम एक ईमानदार और अच्छी छवि के नेता थे वह जन लोकप्रिय नेता थे. लेकिन उनके बेटे सुरेश राम के एक सेक्स स्कैंडल के सामने आने के कारण राजनैतिक गलियारों में भूचाल आ गया था और इसी वजह से जगजीवन राम के प्रधानमंत्री बनने का सपना चकनाचूर हो गया था.


Image Title


 

साल 1977 में इंदिरा गांधी की हार और जनता पार्टी की जीत के बाद जगजीवन राम प्रधानमंत्री पद के बड़े दावेदार थे लेकिन साल 1978 में सूर्या नाम की एक पत्रिका में जगजीवन राम के बेटे सुरेश राम की आपत्तीजनक तस्वीरें छपी जिसके बाद जगजीवन राम का नाम प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में से हटा दिया गया | इन तस्वीरो में सुरेश राम एक महिला के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाते हुए नजर आ रहे थे | हालांकि इस स्कैंडल पर जबरदस्त भूचाल तब आया जब पता चला की सूर्या पत्रिका की संपादक इंदिरा गांधी की बड़ी बहु मेनका गांधी थी इसके बाद इस सेक्स स्कैंडल को एक राजनैतिक साजिश का हिस्सा मानकर देखा जाने लगा.


Image Title


 

Image Title


 

Image Title


 

Image Title


 

Image Title


 

इन तस्वीरो में सुरेश राम के साथ जो महिला दिख रही थी वह दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यवती कॉलेज की छात्रा थी हालांकि इन तस्वीरो के सामने आने के बाद सुरेश राम ने इस महिला से शादी भी कर ली थी लेकिन सुरेश की मौत के बाद जगजीवराम के परिवारवालों ने उसे अपनाने से मना कर दिया था. ऐसा कहा जाता है कि इस साजिश के पीछे जगजीवन राम की पार्टी के ही कई और बड़े नेताओ का हाथ था वह नहीं चाहते थे की जगजीवराम प्रधानमंत्री बने.


Image Title


 


Similar News