VIDEO: गुजरात BJP का प्रचंड राष्ट्रवादी नेता कर रहा था भारत माता का चीरहरण, सड़क किनारे फेंक रहा था तिरंगा, दलाल मिडिया को सूंघ गया सांप

Update: 2017-08-17 13:58 GMT

भारत में राष्ट्रवादी होने का प्रमाण पत्र बाँटने वाली संस्था BJP का नेता भारत माँ का उस समय चीरहरण कर था जब वह करोड़ों भारतीय का अभिमान तिरंगा को सड़क किनारे फेंक रहा था. फ़र्ज़ी राष्ट्रवादी पार्टी BJP कहती है कि 15 अगस्त को हर मदरसे में झंडा फहराया जाए और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करके सरकार को दिखाया जाए. भाजपा से वड़ोदरा के कॉर्पोरेटर हंसमुख पटेल वीडियो में अपनी गाड़ी से झंडा निकाल कर ज़मीन पर फेंकते हुए देखा जा सकता है.


वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि भाजपा के कॉर्पोरेटर हंसमुख पटेल अपनी गाड़ी से झंडे निकाल-निकाल कर सड़क के किनारे लगे बिजली के खम्बे के पास पटकते जा रहे हैं. घटना 15 अगस्त के कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद की है. यानी सारे कार्यक्रम निपटाने के बाद जब झंडों का काम खत्म हो गया तो उनका ये हश्र किया जा रहा था. पार्टी ने जब हंसमुख पटेल से इस बाबत बात की, तो हंसमुख ने इस बात से इनकार नहीं किया कि उन्होंने ऐसा किया ही नहीं.


उन्होंने इसके लिए कारण ज़रूर गिनाए. उन्होंने कहा कि ये जिसने भी रिकॉर्ड किया है, उसने तिरंगा यात्रा के ठीक पहले रिकॉर्ड किया है. उस वक़्त उनके ऊपर उस यात्रा में शामिल ट्रक को सजाने का जिम्मा था, जिसका सामान उनकी गाड़ी में पड़ा हुआ था. उन्हें कहीं और जाना था इसलिए उन्होंने सारा सामान गाड़ी से निकाला और सड़क किनारे रख दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को बता दिया, जो बाद में आकर वो सामान ले जाने वाले थे.


Full View

Similar News