जब फर्जी डिग्री वाली 'स्मृति ईरानी'मंत्री बन सकती हैं तो ऑक्सफोर्ड स्कॉलर 'आतिशी मार्लेना' सलाहकार क्यों नहीं : जिग्नेश मेवाणी
गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद दिल्ली में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत अन्य मंत्रियों के लिए नियुक्त 9 सलाहकारों को उनके पद से हटा दिया गया है। इनमें आतिशी मार्लेना और राघव चड्ढा जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। केंद्र सरकार की इस कार्रवाई की चौतरफा आलोचना हो रही है। अब गुजरात के दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवाणी ने इस मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा कि जब फर्जी डिग्री वाली स्मृति ईरानी मंत्री बन सकती हैं तो एक असली रोड्स स्कॉलर आतिशी मार्लेना सलाहकार क्यों नहीं बन सकतीं? जिग्नेश ने एक ट्वीट कर लिखा, "अगर स्मृति ईरानी अपनी येल यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री से एचआरडी मिनिस्टर बन सकती हैं, तो एक असली रोड्स स्कॉलर आतिशी मार्लेना से बीजेपी को इतना डर क्यों? असली डिग्री के साथ वह शिक्षा में असली काम भी कर रही थी, इसलिए"?
Agar (manu)Smriti Irani apne Yale University ki farzi degree se HRD minister ban sakti hai, toh ek asli Rhodes scholar @AtishiMarlena se @BJP4India ko itna darr kyun?
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) April 18, 2018
Asli degrees ke saath, woh education mein asli kaam bhi kar rahi thi, isliye?