'सेक्रेड ग्रेम्स' की एक्ट्रेस ने लिखा अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पायल घोष को खुला पत्र
मुंबई: अभिनेत्री राजश्री देशपांडे ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पायल घोष को मंगलवार को एक खुला पत्र लिखा और कहा कि यदि निर्देशक गलत है तो उन्हें व्यवस्था के अनुसार दंड़ित किया जायेगा लेकिन ''मीटू' की आड़ में झूठ बोलने से यह इस अभियान को कमजोर कर देगा. घोष ने शनिवार को ट्विटर पर दावा किया था कि कश्यप ने उनका यौन उत्पीड़न किया. हालांकि निर्देशक ने इन आरोपों को ''आधारहीन'' बताया था.
''सेक्रेड गेम्स'' और ''चोक्ड'' में कश्यप के साथ काम करने वाली देशपांडे ने कई ट्वीट में कहा कि वह घोष की आवाज को समझना और सुनना चाहती है. उन्होंने ट्वीट किया, ''यदि अनुराग ने कुछ गलत किया है तो एक व्यवस्था के तहत कार्रवाई की जायेगी लेकिन यह आरोप गलत पाये गये तो ''मीटू'' अभियान कमजोर पड़ेगा''
अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें डर है कि एक झूठी कहानी ''उन कई आवाजों को नुकसान पहुंचा सकती है जो पीड़ित हैं.'' एबीएन तेलुगू को जारी एक वीडियों में घोष ने दावा किया था कि यह घटना 2014-2015 की है.
देशपांडे ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि घोष उनके सवालों का जवाब देने में सक्षम हैं, तुरंत नहीं, ''लेकिन शायद कुछ सालों बाद जब आपको एहसास होगा कि क्या हुआ था.'' कश्यप ने रविवार को इन आरोपों को खारिज करते हुए घोष के दावे को उनके मुखर विचारों के लिए उन्हें "चुप" करने का प्रयास बताया था.