Bigg Boss के ये कंटेस्टेंट्स बन चुके हैं सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स

हर साल 'बिग बॉस' का शो दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है इसी कारण दर्शक हर सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं शो के मेकर्स भी हर साल कंटेस्टेंट्स को मोटी रकम अदा करते हैं.

Update: 2020-09-28 20:44 GMT

मुंबई :हर साल 'बिग बॉस' का शो दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है इसी कारण दर्शक हर सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं शो के मेकर्स भी हर साल कंटेस्टेंट्स को मोटी रकम अदा करते हैं. तो चलिए आज की इस स्टोरी में हम आपको 'बिग बॉस' के उन कंटेस्टेंस्ट के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें इस शो के लिए मोटी रकम मिली है.

Hina Khan- शुरुआत करते हैं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान के साथ जिन्होंने 'बिग बॉस 11' में रहकर खूब वाहवाही लूटी थी. वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार हिना ने 'बिग बॉस' के लिए मेकर्स से हर हफ्ते लगभग 8 लाख की फीस ली थी.

Sidharth Shukla - 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला को फैंस ने बहुत प्यार दिया. खबरों की मानें तो हिना की ही तरह सिद्धार्थ शुक्ला को भी 'बिग बॉस' के लिए एक हफ्ते के 8 लाख रुपए दिए गए थे.

Rimi Sen- 'हंगामा' और 'गोलमाल' जैसी फिल्मों में काम करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन 'बिग बॉस 9' में दिखाई दे चुकी हैं. सूत्रों के मुताबिक रिमी ने 'बिग बॉस' के लिए मेकर्स से 2 करोड़ रुपए चार्ज किए थे. हालांकि वो 'बिग बॉस' हाउस में ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाई थीं.

Rashmi Desai- टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी 'बिग बॉस 13' में रहकर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बिग बॉस 13' में आने के लिए रश्मि ने मेकर्स से 1.20 करोड़ रुपए की फीस ली थी.

Karishma Tanna -टीवी की एक और मशहूर हसीना करिश्मा तन्ना जो 'बिग बॉस 8' में नज़र आई थीं. खबरों की मानें तो इस शो के लिए करिश्मा ने मेकर्स से हर हफ्ते 10 लाख रुपए की फीस ली थी.

Similar News