मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को हिंदुत्ववादी संगठनों ने देशद्रोही घोषित नहीं किया बल्कि बवाल भी मचाया। उसी आमिर खान को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हाथों सम्मानित किया गया है। आमिर को 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि यह पुरस्कार भारतरत्न लता मंगेशकर के परिवार द्वारा संचालित किया जाता है।आमिर को यह पुरस्कार फिल्म 'दंगल' के लिए दिया गया। आमिर खान के अलावा इस पुरस्कार से दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को क्रिकेट जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही साथ मशहूर अभिनेत्री वैजयंती माला को हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।आपको को बता दें कि मास्टर दीनानाथ प्रतिष्ठान और हृदयेश आर्ट्स की तरफ से दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड हर साल संगीत क्षेत्र, समाज सेवा, नाटक, साहित्य और सिनेमा जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन काम के लिए जाता है। पिछले साल रणवीर सिंह को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। रणवीर को संजय लीला भंसाली की निर्देशित फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया गया था।