मध्यप्रदेश के डांसिंग अंकल ने मुंबई तक अपने डांस से धूम मचा रखी है। हाल ही में संजीव श्रीवास्तव के डांस मूव्स वाले वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। हर न्यूज चैनल वालों ने उनका इंटरव्यू लेने के लिए लाइन लगा दी। जिसके बाद विदिशा के रहने वाले पेशे से प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव को फिल्मों और टीवी शोज से भी ऑफर मिलने लगे हैं। अब खबर है कि संजीव श्रीवास्तव सलमान के शो दस का दम में नजर आएंगें। जी हां संजीव श्रीवास्तव खुद सलमान खान के साथ तस्वीर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। साथ ही इस शो का नया प्रोमो भी सामने आ गया है जिसमे वो फिल्म खुदगर्ज के गाने पर जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। जिनकी मस्ती देख सलमान भी मुस्करा रहे हैं।
'Dancing Uncle' Sanjeev Srivastava who took the internet by storm with his sensational dancing skills is coming on #DusKaDum to entertain you! Keep watching Dus Ka Dum, Mon-Tue at 8:30 PM.@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/cjNoe5f7TA
— Sony TV (@SonyTV) June 11, 2018