दबंग खान ने फिर साबित किया कि वही हैं 'सुल्तान' बाढ़ पीड़ितों के लिया खोला खजाना, पीछे रह गए सभी अभिनेता!
नई दिल्ली: सदी की सबसे बड़ी बाढ़ भारत के दक्षिणी राज्य केरल में आई है जहां हज़ार के लगभग लोग मर चुके हैं तो वहीं मिलियन डालरों में नुक़सान हुआ है,इस त्रासदी में मदद के लिये पूरा भारत एक जुट होगया है. हर कोई इस त्रासदी से निपटने के लिए सरकार के रिलीफ फंड में दान दे रहा है. इसके साथ ही लोगों से आगे आकर पीड़ितों की मदद के लिए अपील भी की जा रही है. बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए करोड़ों रुपए दान किए है. वहीं अब ऐसी खबर आ रही है कि सलमान खान ने भी बाढ़ पीड़ितों के लिए दिल खोलकर दान किया है. इस बात की जानकारी सलमान खान के करीबी दोस्त ने सोशल मीडिया पर दी. सलमान खान बॉलीवुड में अपनी उदारता के लिए जाने जाते है. वह कई बार लोगों की मदद करते हुए नजर आए हालांकि वह इस बात को हमेशा लोगों से शेयर करने से हिचकिचाते हैं. इस बीच दबंग खान के करीबी दोस्त जावेद जाफरी ने सोशल मीडिया पर सलमान खान के केरल बाढ़ पीड़ितों को दिए गए दान की जानकारी दी है.
Heard @BeingSalmanKhan donated ₹12cr for Kerala.. this man is something else. Kitnon ki duaein leke chal rahi hain isey. God Bless you bro. Love and #Respect
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) August 26, 2018
जावेद जाफरी ने ट्वीट किया – 'सलमान खान ने केरल बाढ़ पीड़ितों के सीएम रिलीफ फंड में 12 करोड़ रुपए दान किए हैं. यह इंसान सही में कुछ अलग है. कितनों की दुआएं लेकर चल रहा है. भगवान आपको सलामत रखे. आपकी इज्जत करने के साथ ही आपसे बहुत प्यार करता हूं.' बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के दान किए आंकड़ों को देखें तो अब तक सबसे ज्यादा रुपए दान करने वाले स्टार सलमान खान ही हैं.
Bollywood contributes to CMDRF. Thank you @SrBachchan, @iamsrk, @juniorbachchan, @vidya_balan, Siddharth Roy Kapoor, Vidhu Vinod Chopra, @aliaa08, @chintskap, Ranbir Kapoor, @itsSSR, @akshaykumar & @resulp. #KeralaFloodReliefhttps://t.co/FjYFEdOsyl
— CMO Kerala (@CMOKerala) August 24, 2018