दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस में डकैती, यात्रियों के साथ लूटपाट और मारपीट
ट्रेनों में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं और इस बार इसका निशाना बनी दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस. यह ट्रेन नई दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना जा रही थी.
शनिवार रात को डकैतों ने बक्सर के पास इस ट्रेन को अपना निशाना बनाया. डकैतों ने ट्रेन के ए4, बी1 और बी2 बोगी में जमकर लूटपाट की और यात्रियों के साथ मारपीट भी की.
जब ट्रेन पटना जंक्शन पर पहुंची तो नाराज यात्रियों ने जमकर पटना स्टेशन पर हंगामा किया. रेलवे पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि की है.