फेसबुक यूजर है तो आप को इन रोचक तथ्यों का जानना बहुत ज़रूरी है

Update: 2018-05-21 06:11 GMT

फेसबुक सोशल मीडिया का सबसे बड़ा नेट्वर्क हैं। यह सोशल नेटवर्क साईट आज हमारें जीवन का एक हिस्सा बन गयी हैं। इस पर हम बहुत सी रोचक बातें देखते हैं। लेकिन इस सोशल नेटवर्क साईट की रोचक बातें आपको पता हैं? नहीं ना। तो चलो आज हम आपको बताएँगे। फेसबुक के बारे में कुछ रोचक बातें जिसे जानकर आप दंग रह जाओंगे।आप सभी जानना चाहते होंगे की फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग कितनी सेलेरी लेते है तो वो है सिर्फ 1 डॉलर।


Facebook पर हर महीने लगभग 3.5 अरब पिक्चर अपलोड होती है। चाइना ने 2009 में फेसबुक को बेन कर दिया था इसकी बजह से फेसबुक के लगभग 97 मिलियन यूजर एक ही दिन में ही कम हो गए थे। और चाइना ने अपना खुद का फेसबुक बना लिया और सभी चाइना यूजर उसे ही यूज़ करते है। हर Facebook यूजर के औसत मित्रो की संख्या 150 है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 2013 में 1 बिलियन US $ दान में दिए थे। Facebook पर रोजाना 7 लाख के करीब हेकर्स अटैक होते है। Facebook पर लगभग 75% यूजर अमेरिका से बाहर के है।

Similar News