अभी-अभी: बापू की कर्मभूमि मोतिहारी में बेआबरू हुए PM मोदी, भाषण के दौरान स्वच्छाग्रहियों ने जमकर कटा बवाल, कहा- भाषण नहीं राशन दो!
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में स्वच्छाग्रहियों ने जमकर हंगामा मचाया. देश के कई राज्यों से आए स्वच्छता स्वयंसेवकों ने काम के बदले पगार के मुद्दे को लेकर काफी हंगामा काटा. बता दें की चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के समापन समारोह का विषय सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह था और इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए देश के सभी प्रदेशों से 20,000 से भी ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया गया था. प्रधानमंत्री का भाषण शुरू होने के कुछ देर के बाद ही स्वच्छता स्वयंसेवकों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया और कार्यक्रम स्थल छोड़कर बाहर निकलने लगे.
प्रधानमंत्री का विरोध कर रहे स्वच्छता स्वयंसेवकों ने कहा कि प्रदेशों में वह काम कर रहे हैं. वहां, उन्हें उनके काम के लिए या तो पगार मिलती ही नहीं है या फिर बहुत कम पैसे मिलते हैं. मध्य प्रदेश और बिहार के स्वच्छाग्रहियों ने कहा कि उन्हें राज्य सरकार के द्वारा उनके काम के लिए ₹1 भी नहीं मिलता है. नाराज स्वच्छता स्वयंसेवकों ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से उम्मीद थी कि जब वह इस कार्यक्रम में आएंगे तो उनकी लिए कुछ घोषणा करेंगे.