अगले हफ्ते राष्ट्रपति चुनाव में वोट करने वाले अधिकतर सांसद और विधायक करोड़पति हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे करोड़पति मतदाताओं का आंकड़ा 71 फीसदी है। कम से कम 3,460 संसद सदस्य और विधानसभा सदस्य ऐसे हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक की घोषित की है। वहीं, इस चुनाव में केवल 9 प्रतिशत महिला वोटर ही शामिल होंगी।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) के थिंक-टैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि वोटों की संख्या पर जाएं तो इन करोड़पति सांसदों और विधायकों की संख्या 71 फीसदी या 10,91,472 वोटों में से 8,18,703 करोड़पति है। ये आंकड़े एडीआर और नेशनल इलेक्शन वाच (न्यू) द्वारा चुनावी हलफनामों के विश्लेषण पर आधारित हैं।
उन्होंने चुनाव के समय में 4,896 जमा हलफनामों में से 4,852 का विश्लेषण किया था। इनमें 776 में से 774 हलफनामे सांसदों के और 4,120 विधायकों में से 4,078 हलफनामे विधायकों के हैं। बता दें कि 17 जुलाई को देश में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा। इसमें एक सांसद के वोट का मूल्य 708 होगा जबकि विधायकों के वोट का मूल्य राज्य की विधानसभा और उस राज्य की जनसंख्या पर निर्भर करता है।