BJP 2 लाख लोगों की साईबर सेना तैयार करेगी, अभिसार बोले- 'हे भगवान्.. कितना और संस्कारी बनाओगे ट्विटर को?'
नई दिल्ली: 2019 का आम चुनाव नजदीक आ रहा है, राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं, सूचना क्रान्ति के इस युग में अब चुनाव जमीन से ज्यादा सोशल मीडिया पर लड़ा जाता है। तरह तरह के प्रोपगेंडे, आरोप प्रत्यारोप लगाये जाते हैं। इसी कड़ी मे एक खबर है कि भारतीय जनता पार्टी 2019 से पहले साईबर सेना बनाने जा रही है।
बिजनैस स्टेंडर्ड की खबर के मुताबिक भाजपा 2019 के लिये साईबर सेना बनाने जा रही है, जिसका इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में किया जायेगा। भाजपा की इस साईबर सेना में सोशल मीडिया एकस्पर्ट शामिल होंगे जो सोशल मीडिया पर भाजपा के लिये इलेक्शन कैंपेन चलायेंगे। भाजपा की इस रणनीति पर जाने माने एंकर एंव पत्रकार अभिसार शर्मा ने तंज किया है कि हे भगवान्.. कितना और संस्कारी बनाओगे ट्विटर को? हरि ओम।
हे भगवान्.. कितना और संस्कारी बनाओगे ट्विटर को? हरि ओम https://t.co/udOTYAcbtG
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) June 12, 2018