मुंबई। महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी को जान से मारने की धमकी फोन पर मिली है, जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय कोलाबा पुलिस थाने में की है।
सूत्रों के मुताबिक अबू आजमी को शाम सात बजे एक फोन मिला था जिसे उनके करीबी कमाल हुसैन ने उठाया था उस पर फोन करने वाले ने पहले तो उनसे बदतमीजी से बातचीत की और यह पता किया की आजमी कहां है? उसे बोल देना कि मैं उसे ठोक दूंगा (उसे मार दूंगा), महाराष्ट्र के विपक्षी दलों के साथ किसानों की कर्ज माफी के लिए जारी संघर्ष यात्रा में राज्य के दौरे पर अबू आजमी ने कहा कि वह इस तरह की धमकियों से डरते नहीं हैं।
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिया क्लिक करें
गौरतलब है कि अबू आसिम विधायक से पहले उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य भी थे और जब यूपी में समाजवादी पार्टी सत्ता में थी तो उनकी सुरक्षा पर महाराष्ट्र पुलिस के साथ यूपी पुलिस का भी दस्ता हुआ करता था।