बड़ी खबर:'संपर्क फॉर समर्थन' के तहत संबित पात्रा ने अर्नब गोस्वामी से की मुलाकात, सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब लिए मजे

Update: 2018-06-22 04:55 GMT

नई दिल्ली: इस मुलाकात के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने अर्नब गोस्वामी को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की पिछली चार साल की उपलब्धियों का बखान करने वाली पुस्तिकाएं भेंट की। संबित पात्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें ट्वीट कर इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी है।



 बता दें कि मोदी सकार के चार साल पूरे होने पर पिछले महीने 'संपर्क फोर समर्थन' अभियान शुरु किया था। इस अभियान के तहत पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता व मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान से मुलाकात की थी।


वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उद्योगपति रतन टाटा से भेंट की थी। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और अर्नब गोस्वामी के बीच मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स दोनों की तस्वीरें शेयर कर अपने-अपने अंदाज में मजा ले रहे हैं। देखिए कुछ ट्वीट्स:-







Similar News