आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति साजिश के तहत सीबीआई का इस्तेमाल कर विपक्षी दलों को फंसा रहे हैं. आज तक से खास बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को 2019 लोकसभा चुनाव से पहले सीबीआई का इस्तेमाल करके फंसाया और जेल भेजा गया.
जांच एजेंसी की साख पर बट्टा
देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई में मचे बवाल को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरीके से पिछले कुछ दिनों से यह विवाद चल रहा है उससे जांच एजेंसी की साख पर बट्टा लगा है. तेजस्वी ने आगे कहा कि लोगों का विश्वास इस संस्था पर से खत्म हो गया है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाह की तरह सरकार चला रहे हैं और एक-एक करके देश के सभी प्रतिष्ठित संस्थानों को तबाह किया जा रहा है. आरजेडी नेता ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में सीबीआई निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रही है और उसके ऊपर काफी दबाव है.
सृजन घोटाले को लेकर भी सवाल
वहीं तेजस्वी ने 2,500 करोड रुपये के सृजन घोटाले की जांच कर रही सीबीआई को लेकर सवाल उठाए और पूछा कि क्या जांच एजेंसी के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने इस घोटाले में नीतीश कुमार को इसलिए बचाया था कि वह महागठबंधन को छोड़कर दोबारा NDA में जा सके ? तेजस्वी ने कहा कि इस बड़े घोटाले में अब तक एक भी मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ा गया है.