कर्नाटक के बाद एक और राज्य में कांग्रेस की धमाकेदार जीत ,नहीं रुक रही कांग्रेस की आंधी

Update: 2018-05-23 18:59 GMT

लुधियाना : पंजाब के लुधियाना नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने बंपर जीत दर्ज की है. यहां की 95 सीटों में से कांग्रेस ने 62, बीजेपी 10, अकाली दल 11, आम आदमी पार्टी और लोक इंसाफ पार्टी के गठबंधन को 7 सीटें मिली हैं. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी ने 4 सीटें गईं हैं. 95 सीटों पर कुल 494 उम्मीदवार चुनावी मैदान थे. पहले से भी लुधियाना नगर निगम पर कांग्रेस का कब्जा है. इस चुनाव में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ी थी. वहीं बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल ने गठबंधन में भाग्य आजमाया था.


इस चुनाव के प्रमुख मुद्दे जल आपूर्ति, स्वच्छता की कमी, प्रदूषण, खराब सड़कें और खस्ताहाल बुनियादी ढांचा रहा. लुधियाना में पिछले साल दिसंबर महीने में हुए निगम चुनावों के नतीजों पर निगाहें डालें तो पता चलेगा कि उन चुनावों में कांग्रेस को सबसे अधिक सीटें मिली थीं. दिसंबर में जालंधर, अमृतसर और पटियाला नगर निगम के लिए चुनाव हुए थे. जालंधर नगर निगम के 80 वार्ड्स में कांग्रेस को 66, अकाली दल को 4, बीजेपी को 8 और निर्दलीय उम्मीदवार को 2 सीटें मिली थीं.


अमृतसर नगर निगम के 85 सीटों में कांग्रेस ने 69, बीजेपी और अकाली दल गठबंधन ने 12 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी. एक बयान में चुनाव परिणामों का स्वागत करते हुए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे राज्य में विपक्षी पार्टियों के पूर्ण सफाये का संकेत बताया. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की जबर्दस्त जीत सुनिश्चित करने के लिए केबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा, लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

Similar News