बड़ी खबर: मध्य प्रदेश में कांग्रेस से गठबंधन की खबरों पर अखिलेश ने दिया बड़ा बयान, भाजपा के उड़े होश

Update: 2018-05-20 07:24 GMT

नई दिल्ली-उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आगामी मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अभी किसी भी गठबंधन से इनकार किया है.अखिलेश यादव ने कहा कि अभी हमने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है.मध्य प्रदेश के खजुराहो में जब उनसे पूछा गया कि क्या अगले विधानसभा चुनाव में आप किसी पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे तो उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस के साथ मध्य प्रदेश में गठबंधन पर फैसला नहीं लिया गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को बचा लिया,भाजपा विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग कर रही थी.


उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा के खिलाफ लोगों में गुस्सा है और लोग भाजपा के खिलाफ हैं.उन्होंने कहा कि जिस तरह से कर्नाटक में भाजपा की सरकार गिर गई उसके बाद पार्टी को उन राज्यों से इस्तीफा दे देना चाहिए जहां वह इसी तरीके से सत्ता में है. गौरतलब है कि कर्नाटक में येदुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद जेडीएस-कांग्रेस के गठबंधन की सरकार 23 मई को शपथ लेगी.इस दौरान कुमारस्वामी बतौर मुख्यमंत्री शपथ लेंगे.


आपको बता दें कि शनिवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले जिस तरह से भावुक भाषण देकर येदुरप्पा ने इस्तीफा दिया उसके बाद महज दो दिन के बाद येदुरप्पा की सरकार चली गई.कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में सोनिया गाँधी,राहुल गाँधी के अलावा अखिलेश यादव एवं मायावती के भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Similar News