अलका लांबा ने ली चुटकी, कहा- मोदी जी फिटनेस चैलेंज देना ही है तो गडकरी, शाह और ईरानी को दें 'कोहली' जैसे फिट खिलाड़ी को क्यों
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रधानमंत्री मोदी को चैलेंज दे दिया है। चैलेंज भी ऐसा वैसा नहीं फिटनेस तंदुरुस्ती का वो पीएम मोदी को। इस मामले अब सोशल मीडिया पर चैलेंज का दौर चल पड़ा है वही पीएम मोदी पर इस फिटनेस टेस्ट को लेकर राजनीतिक हमले भी तेज हो गए है। आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने भी अब पीएम मोदी को चैलेंज किया है। अलका लांबा ने सोशल मीडिया पर अलका ने लिखा देश की हालत ख़राब कर वह आपस में एक दूसरे को #FitnessChallenge दे रहे हैं, फिटनेस चेलेंज भी किसको दे रहे हैं जिन्हें फिटनेस में महारथ हासिल है विराट कोहली, साईना नेहवाल, चेलेंज देना ही है तो मेरी तरह ईरानी, भारती, स्वराज, शाह, फडणवीस,गडकरी, जेटली को दो। मज़ा तो तब आएगा।
देश की हालत ख़राब कर वह आपस में एक दूसरे को #FitnessChallenge दे रहे हैं,
— Alka Lamba (@LambaAlka) May 24, 2018
फिटनेस चेलेंज भी किसको दे रहे हैं जिन्हें फिटनेस में महारथ हासिल है @imVkohli @NSaina को 😂,
चेलेंज देना ही है तो मेरी तरहा ईरानी,भारती,स्वराज,शाह, फडणवीस,गडकरी, जेटली को दो.
मज़ा तो तब आएगा।@narendramodi