भदोही।मुक़द्दस सफरे हज पर जाने वाले हुज्जाज का द्वितीय प्रशिक्षण, पोलियो व टीका करण 30 जून सुबह 8 बजे से नगर के पीरखानपुर मदरसा प्रांगण में आयोजित हो रहा है।सोमवार को खुद्दामे हज समिति के पदाधिकारियों ने स्टेशन रोड हाजी सौदागर अंसारी के कालीन प्रतिष्ठान में बैठक कर निर्णय लिया।समिति के संरक्षक हाजी शाहिद हुसैन ने कहा कि 30 जून को आयोजित टीका करण व प्रशिक्षक कार्यक्रम में हुज्जाज एकराम का भव्य इस्तक़बाल होगा।
कडी धूप को देखते हुए समय का ख्याल रखा जाय।कादीर बाबू अंसारी ने कहा कि कार्यक्रम से सभी 128 हुज्जाज एकराम पासपोर्ट व ब्लड ग्रुप की प्रति अवश्य साथ लाए।जिला हज ट्रेनर सोहैब आलम नदवी ने बताया कि इस बार जिले से 120 खुशनसीब आजमीने हज का चयन हुआ है। 8 हुज्जाज एकराम नीजी तौर से सफरे हज पर जायेगे।समिति सभी का जोर दार इस्तकबाल करेंगी।उन्होंने बताया कि इस बार सफरे हज की पहली उडान 20 जुलाई से प्रारम्भ होगी।तत्पश्चात समिति ने प्रेस वार्ता भी किया।मुख्य रुप से शेख हबीबुल्लाह, हसन अंसारी, हाजी आजाद आदि भी उपस्थित रहे।