BIG BREAKING:भाजपा में शामिल हो सकती है कंगना? PM मोदी से मिलीं बॉलीवुड 'क्वीन', मोदी को बता चुकी हैं अपना 'रोल मॉडल'
हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची बॉलिवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तस्वीरें सामने आई है। पिछले दिनों उन्हें पीएम मोदी से मिलने का मौका मिला। इस मुलाकात के दौरान कंगना के साथ सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी भी मौजूद थे। बता दें कि पिछले दिनों एक कार्यक्रम में कंगना ने खुद को प्रधानमंत्री का 'फैन' बताया था। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीति में कदम रखने में कोई हर्ज नहीं है।राजनीति में कदम रखने वाले कंगना के इस बयान को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। हाल ही में कंगना न्यूज़ 18 के 'राइजिंग इंडिया समिट' में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने अपने रोल मॉडल पीएम मोदी से भी मुलाकात की। हालांकि दोनों के मुलाकात की यह तस्वीरें दो दिन बाद मीडिया के जरिए सामने आई है।