बड़ी खबर: कर्नाटक में मजदूरों के घर से मिली 8 VVPAT मशीनें, सियासत गरमाई
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने VVPAT मशीन को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है उन्होंने कर्नाटक में VVPAT मशीन मजदूरों के गोदाम में मिलने की खबर पर चुनाव आयोग से मामले की जांच की करते हुए कहा है कि उन्हें आशंका है कि इस मामले की जांच होगी लेकिन रिपोर्ट उजागर नही होगी। दिग्विजय ने ट्वीट करके कहाकि क्या माननीय चुनाव आयोग जनता को बतायेंगे यह मशीनें किस की है और मज़दूरों के गोदाम में क्या कर रही थीं? इनके क्या नम्बर हैं और क़िसको सौंपी गई थीं? जॉंच तो होगी किन्तु मुझे आशंका है जॉंच रिपोर्ट उजागर नहीं होगी।
समाचार वेबसाइट न्यूज़18 के अनुसार,कर्नाटक के बसवन्ना बागेवाड़ी में एक गोदाम में 8 वीवीपीएटी मशीनें मिली हैं।जहाँ पर ये मशीने मिली है वो नेशनल हाइवे 13 पर बसे मंगोली के पास है और गोदाम नेशनल हाइवे मजदूरों के लिए बना शेड है।
क्या मा. चुनाव आयोग जनता को बतायेंगे यह मशीनें किस की है और मज़दूरों के गोदाम में क्या कर रही थीं? इनके क्या नम्बर हैं और क़िसको सौंपी गई थीं? जॉंच तो होगी किन्तु मुझे आशंका है जॉंच रिपोर्ट उजागर नहीं होगी https://t.co/TgiWAB8Xc6
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 20, 2018