पटना। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अपने तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच गये हैं। पटना एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा के बीच मोहन भागवत राजेंद्र नगर की संघ शाखा में पहुंचे। यहां मंत्रणा और दोपहर के भोजन के बाद वे नवादा जायेंगे। वहीं दूसरी तरफ मोहन भागवत के बिहार आगमन पर सियासत भी काफी गर्म है। विपक्षी दलों ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि मोहन भागवत रामनवमी के पहले बिहार आये थे तो रामनवमी में दंगा हुआ था।
वहीं एयरपोर्ट पर भागवत ने कुछ भी बोलने से माना कर दिया। नवादा पहुंचकर वे संघ के प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करेंगे। बता दें कि पिछले 12 महीनों में वे चौथी बार बिहार यात्रा पर आ रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, कांग्रेस नेता और पार्टी विधायक प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारी मांग है कि बिहार में मोहन भागवत के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए।