बड़ी खबर: कर्नाटक में बीजेपी सरकार गिरी, बहुमत से पहले यदुरप्पा ने दिया इस्तीफा!

Update: 2018-05-19 13:18 GMT

कर्नाटक के सियासी नाटक के क्लाइमेक्स हो गया। खबरों के मुताबिक यदुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया है। कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं लेकिन चुनाव 222 सीटों पर हुए हैं। यानी बहुमत के लिए जरूरी संख्या हुई 112 लेकिन जेडीएस नेता और मुख्यमंत्री पद के दावेदार कुमारस्वामी की वजह से बहुमत का आंकड़ा बदल गया है। कुमारस्वामी 2 सीटों से चुनाव जीतें हैं लिहाजा एक विधायक की संख्या कम गई है।


फिलहाल विधायकों की संख्या 221 है इसलिए बहुमत के लिए जरूरी जादुई आंकड़ा 111 है। वहीं प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस और जेडीएस को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर बदलने की कांग्रेस पार्टी की अर्जी खारिज कर दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने की अर्जी को मंजूर कर लिया है।

Similar News