बड़ी खबर: भाजपा की महिला सांसद ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा 'संविधान और आरक्षण से छेड़छाड़ कर रही है सरकार'

Update: 2018-05-21 08:14 GMT

नई दिल्ली:पिछले कुछ समय से मोदी सरकार को अपनी ही पार्टी के दलित सांसदों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। एक बार फिर बहराइच से बीजेपी की सांसद सावित्री बाई फूले ने अपनी ही सरकार के खिलाफ हमला बोला है। इस बार उन्होंने आरक्षण को लेकर सवाल खड़े किये हैं। भाजपा की इस महिला सांसद का कहना है कि जिस दिन भारत का संविधान और आरक्षण खत्म हो जाएगा, उस दिन बहुजन समाज के लोगों का अधिकार खत्म हो जाएगा।



भारत के संविधान और आरक्षण के साथ जिस तरह से छेड़छाड़ हो रही है, उसके खिलाफ हम सबको आगे आना होगा। बहराईच से लोकसभा सांसद सावित्री बाई फूले ने कहा कि संविधान में बहुजन समाज के लिए जो व्यवस्था है उसकी धज्जियां उड़ायी जा रही है। उन्होंने कहा कि संविधान को पूरी तरह से लागू नहीं किया गया उसके साथ खिलवाड़ किया गया है। बता दें कि अलीगढ़ यूनीवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर पर बवाल हो रहा था। एएमयू कैंपस का माहौल गरम था तो कैंपस के बाहर सियासी बयानों के जरिए राजनीतिक दल एक दूसरे को सुलगा रहे थे। गोरखपुर से सांसद प्रवीण निषाद को आजादी की लड़ाई में जिन्ना का योगदान बताया था।

Similar News