बड़ी खबर: माकपा के साजी चेरियन ने रिकॉर्ड अंतर से जीता केरल उपचुनाव

Update: 2018-05-31 08:11 GMT

केरल की चेंगन्नूर विधानसभा सीट से माकपा के साजी चेरियन ने 18,000 से ज्यादा मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज कर ली है। एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी। माकपा के विधायक के.के. रामचंद्रन नायर के निधन के बाद खाली हुई सीट पर 28 मई को उपचुनाव कराया गया था।


आप को बता दें की केरल की चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर माकपा ने जीत दर्ज की है। उम्मीदवार साजी चेरियन ने 20956 वोटों से चेंगन्नुर सीट पर जीत हासिल करी है। 2016 में माकपा के उम्मीदवार के.के. रामचंद्रन नायर इस सीट से सिर्फ 2,000 वोटों से आगे थे। नायर के जनवरी में निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था।

Similar News